---विज्ञापन---

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: मुंबई और हिमाचल के बीच टक्कर, एक्शन में होंगे टीम इंडिया के कई स्टार प्लेयर्स

नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले में मुंबई और हिमाचल की टीम टकराएंगी। मुंबई ने सेमीफाइनल में विदर्भ और हिमाचल ने पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। विदर्भ और मुंबई के बीच खेले गए सेमीफाइनल में मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने तबाही मचा दी। श्रेयस अय्यर ने 44 […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Nov 5, 2022 15:56
Share :

नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले में मुंबई और हिमाचल की टीम टकराएंगी। मुंबई ने सेमीफाइनल में विदर्भ और हिमाचल ने पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। विदर्भ और मुंबई के बीच खेले गए सेमीफाइनल में मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने तबाही मचा दी। श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों में 73 रन ठोक डाले। उन्होंने चौके छक्कों की बारिश करते हुए ताबड़तोड़ 7 चौके और 4 छक्के जड़े।

सेमीफाइनल के नतीजे

विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम ने 16.5 ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल की। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला फाइनल हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच ईडन गार्डन्स पर खेला गया। इस में हिमाचल ने बाजी मारी। हिमाचल ने ये मुकाबला 13 रन से अपने नाम किया। हिमाचल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुमित वर्मा 51 और आकाश वशिष्ठ 43 की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों तक 7 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए शुभमन गिल ने 45 रनों की पारी खेली।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें ENG vs SL: ‘कैच हो तो ऐसा’ मैदान पर फिसलते हुए Liam Livingston ने एक हाथ से पकड़ी गेंद, देखें Video

अभी पढ़ें – Sri vs Eng T20 WC: ‘कलाइयों का कमाल..’ कुसल मेंडिस ने वर्ल्ड कप के सबसे तेज गेंदबाज को मारा SIX, देखें वीडियो

 ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

हिमाचल प्रदेश और मुंबई के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 का फाइनल मैच आज शाम, यानी 5 नवंबर को शाम 4:30 बजे खेला जाएगा। यह मैच भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर ही आयोजित होगा। मुंबई की कप्तानी अजिंक्य रहाणे और हिमाचल की बागडोर ऋषि धवन के हाथों में है।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Nov 05, 2022 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें