---विज्ञापन---

Sri vs Eng T20 WC: ‘कलाइयों का कमाल..’ कुसल मेंडिस ने वर्ल्ड कप के सबसे तेज गेंदबाज को मारा SIX, देखें वीडियो

नई दिल्ली: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 का एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में लंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका ने पावरप्ले में शानदार शुरुआत की और 54 रन बटोरे। ओपनर बल्लेबाजों ने आते ही अंग्रेज गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Nov 5, 2022 15:59
Share :

नई दिल्ली: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 का एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में लंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका ने पावरप्ले में शानदार शुरुआत की और 54 रन बटोरे। ओपनर बल्लेबाजों ने आते ही अंग्रेज गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। पथुम निसंका 45 बॉल में 67 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मेंडिस 18 रन बनाकर आउट हुए।

कुसल मेंडिस का कमाल का शॉट

कुसल मेंडिस ने टी20 वर्ल्ड कप से सबसे तेज गेंदबाज को छक्का मारा। कुसल मेंडिस ने कलाइयों के दम पर डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर जो मिडिल और लेग पर 143kph की रफ्तार से थी, उसपर कुसल मेंडिस ने प्यारा पिक अप शॉट खेला, गेंद 79 मीटर दूर जाकर गिरी।

अभी पढ़ें IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स में होगा बड़ा बदलाव, इन दिग्गज खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी!

बता दें कि श्रीलंका की टीम पहले ही सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है। इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो का मैच है। इंग्लैंड अगर इसमें जीत हासिल करता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। अगर इंग्लैंड को हार मिलती है तो ऑस्ट्रेलिया इस ग्रुप से दूसरी टीम के तौर पर अंतिम चार में पहुंच जाएगी। न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है।

अभी पढ़ें Virat Kohli Birthday Celebration: विराट कोहली ने टीम के साथ मनाया जन्मदिन, पंत ने मुंह पर लगाया केक, देखें Video

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, दसून शानका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ना, महीश थीक्षना, लहिरु कुमारा, कसुन रजिता

इंग्लैंड: जॉस बटलर (कप्तान), ऐलेक्स हेल्स, डाविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल रशीद

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Nov 05, 2022 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें