Suresh Raina: कहा जाता है कि बेट हमेशा अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश करता है। इसके हमने फिल्मी दुनिया से लेकर क्रिकेट में भी कई उदाहरण देखे हैं। अगर बात क्रिकेट की करें तो टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे सुरेश रैना का बेटा भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलना चाहता है। वह महज 2 साल की उम्र में ही गेंद को बल्ले से हवा में उड़ा रहा है।
अभी पढ़ें – Asia Cup 2022: मैदान में खदेड़ा…,जीत के बाद किया नागिन डांस, देखें वीडियो
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये कहना गलत नहीं होगा कि भले ही सुरेश रैना का बेटा रियो अभी बहुत छोटा है, लेकिन पूत ने पैर पालने में दिखाने शुरू कर दिए हैं। हाल ही रैना ने अपने 2 साल के बेटे रियो का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में रियो गेंद को बल्ले से हवा में उड़ा रहा है और शानदार बल्लेबाजी कर रहा है।
इन खिलाड़ियों के बेटे भी क्रिकेट में पहचान के लिए कर रहे मेहनत
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग इन सभी क्रिकेटरों के बच्चे अपने पिता की तरह क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाने की कोशिश में जुटे हैं। अब इस लिस्ट में सुरेश रैना का नाम भी शामिल हो सकता है।
सुरेश रैना कर रहे बॉलिंग, बेटे ने की बल्लेबाजी
शेयर किए गए वीडियो में सुरेश रैना बॉलिंग कर रहे हैं, जबकि रियो जमकर बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं। रियो शानदार तरीके से बल्ला पकड़े हुए हैं और गेंद को हवा में उड़ा रहे हैं। रिओ का ये अंदाज देखकर माना जा रहा है कि वह भी बड़ा होकर क्रिकेट बन सकते हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें