SL vs PAK: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज श्रीलंका ने गंवा दी है। पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने आग उगलती इनस्विंग गेंदबाजी से श्रीलंका की कमर तोड़ दी। दूसरी पारी में नसीम शाह ने आखिरी के तीनों बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया।
प्रभात जयसूर्या खड़े रह गए
नसीम शाह ने 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे प्रभात जयसूर्या, दसवें नंबर पर खेलने आए असिथा फर्नांडो और आखिर के बल्लेाबज दिलशान मदुशंका को क्लीन बोल्ड किया। जिस गेंद पर प्रभात जयसूर्या आउट हुए वह शानदार इनस्विंगर थी, जो पड़कर आई और सीधा स्टंप में घुस गई। बल्लेबाज को हिलने तक का मौका नहीं मिला। नसीम शाह ने 66वें ओवर की पांचवी गेंद पर प्रभात जयसूर्या को चलता किया।
नसीम शाह ने असिथा फर्नांडो का ऐसे किया शिकार
प्रभात जयसूर्या को आउट करने के बाद नसीम शाह ने 68वें ओवर की पहली गेंद पर असिथा फर्नांडो को क्लीन बोल्ड कर दिया। यह बॉल भी ठीक पहले की तरह इनस्विंग थी, जिस पर बल्लेबाज चारों खाने चित हो गया। नसीम शाह के घातक स्पेल में चटकाए गए इन विकटों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Fast. Furious. Lethal reverse swing from Naseem Shah to wrap up the Sri Lankan tail.
Pakistan win the test series 2-0! #SLvPAK pic.twitter.com/pMjLIg3A8P---विज्ञापन---— FanCode (@FanCode) July 27, 2023
श्रीलंका के खिलाफ नसीम शाह का जादू चला। पहली पारी में उन्होंने 3 बल्लेबाजों का शिकार किया। फिर दूसरी पारी में भी 2 विकेट झटक लिए। इस तरह उन्होंने कुल 6 शिकार किए। पहली पारी में जहां उन्होंने टॉप ऑर्डर को बिखेरा था तो वहीं दूसरी पारी में निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट किया।
मैच का लेखा जोखा
दूसरे टेस्ट मुकाबला की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और पहली पारी में 166 रन पर सिमट गई। जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 576 रन बनाए और श्रीलंका को फालोआन खिला दिया। 410 रनों के जवाब में श्रीलंका फिर फ्लॉप हुई और 188 रनों पर सिमट गई। इस तरह पाकिस्तान ने पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया।