नई दिल्ली: श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच कोलंबों में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन नसीम शाह सुर्खियों में रहे। उन्होंने 62वें ओवर में रमेश मेंडिस को आउट करने में पूरा जोर लगा दिया, लेकिन मेंडिस लकी रहे और वे तीन गेंदों में तीन बार आउट होने से बच गए। आखिरकार हताश-परेशान नसीम ने जोरदार वापसी की और आखिरी तीन विकेटों को बोल्ड मार श्रीलंका को चारों खाने चित कर दिया।
मदुशंका ने बाहर समझकर छोड़ दी बॉल
नसीम शाह ने दिलशान मदुशंका को इस ओवर की चौथी गेंद डाली तो बल्लेबाज इसे समझ नहीं पाया। बॉल ने जैसे ही टप्पा खाया ये यॉर्कर बनी और मदुशंका के बल्ले के नीचे से निकल उनकी गिल्लियां बिखेर गई। ये गेंद इतनी घातक थी कि पल भर में ही मदुशंका का काम तमाम कर गई। खुद बल्लेबाज को भी इस पर यकीन नहीं हुआ। आखिरकार मदुशंका को डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। मदुशंका को बोल्ड कर नसीम ने श्रीलंका की पारी को 188 रनों पर ढेर कर दिया।
https://twitter.com/NS71stan/status/1684522029796708352
पाकिस्तान ने दर्ज की शानदार जीत
नसीम शाह ने दूसरी ईनिंग में 17.4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं नौमान अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए 23 ओवर में 70 रन देकर 7 विकेट चटकाए। पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की टीम 188 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट एक पारी और 222 रनों से जीत लिया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 576 रन बनाए थे। उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से शानदार जीत दर्ज की है।