नई दिल्ली: श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में गजब के नजारे सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा पहले दिन श्रीलंका के क्रिकेटर कुसल मेंडिस ने दिखाया। उन्होंने शानदार फील्डिंग दिखाकर क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया। ये नजारा 22वें ओवर में देखने को मिला।
शान मसूद को बनाया शिकार
पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। इतने में असिता फरनांडो ने ओवर की पांचवीं गेंद डाली तो मसूद ने इसे पुल करना चाहा, लेकिन बॉल स्लो होने की वजह से वे इसे हिट नहीं कर पाए। जैसे ही बॉल उड़ी मिडविकेट की ओर से कुसल मेंडिस पीछे की ओर दौड़े और शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। मेंडिस ने बॉल पर नजरें जमाए रखीं। वे अपने लक्ष्य ये टस से मस नहीं हुए और आखिरकार उन्होंने अपनी टीम को बड़ी सफलता दिला दी। शान मसूद 47 गेंदों में 4 चौके-1 छक्का ठोक 51 रन बनाकर आउट हुए।
Perfect judgement running backwards by Kusal Mendis 😳
..#SLvPAKonFanCode pic.twitter.com/SHzV3yK3PZ
---विज्ञापन---— FanCode (@FanCode) July 24, 2023
पाकिस्तान ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
मैच की बात की जाए तो श्रीलंका की टीम 166 रन बनाकर आउट हुई। जिसके जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 28.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं और वह 21 रन से पीछे चल रही है। देखना दिलचस्प होगा कि टीम दूसरे दिन क्या कमाल करती है।
Edited By