---विज्ञापन---

SL vs AFG: अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते पहले दो मैचों से बाहर हुए राशिद खान

SL vs AFG ODI: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान पहले दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान पीठ के निचले हिस्से में चोट लग […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 1, 2023 09:53
Share :
SL vs AFG ODI Rashid Khan

SL vs AFG ODI: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान पहले दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई है जिसके चलते वे खेल नहीं पाएंगे। स्टार मैच विजेता के हंबनटोटा में 7 जून को खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम वनडे में वापसी करने की उम्मीद है।

2 जून से शुरू होगी श्रृंखला

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला शुक्रवार, 2 जून से शुरू होगी, जिसमें पहला वनडे हंबनटोटा में खेला जाएगा। दूसरा वनडे रविवार, 4 जून को और तीसरे मैच 7 जून को उसी स्थान पर खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के समापन के बाद अफगानिस्तान चटोग्राम में एकमात्र टेस्ट खेलने के लिए बांग्लादेश जाएगी।

---विज्ञापन---

ये खिलाड़ी संभालेंगे जिम्मेदारी

राशिद की चोट से मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और युवा स्पिनर नूर अहमद की तिकड़ी स्पिन विभाग में अतिरिक्त जिम्मेदारी लेगी। हशमतुल्लाह शाहिदी टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी एक बयान में राशिद की चोट पर अपडेट दिया है। बोर्ड ने कहा है कि “वह पूर्ण चिकित्सा निगरानी में रहेगा और उसके 7 जून को अंतिम ODI के लिए लौटने की उम्मीद है।”

आईपीएल में किया बेहतरीन प्रदर्शन

राशिद ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का शानदार लुत्फ उठाया। 24 वर्षीय स्पिनर ने आगे से टाइटन्स के स्पिन आक्रमण का नेतृत्व किया और 17 मैचों में 8.24 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट झटके। वे अपने ही टीम के साथी मोहित शर्मा के साथ आईपीएल 2023 के संयुक्त रुप से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 01, 2023 09:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें