नई दिल्ली: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। वह फिलहाल इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रहे हैं। यहां उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से बड़ा मुकाम हासिल किया। ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ मैच के दौरान वेल्श फायर के लिए एक बार फिर शाहीन ने शानदार गेंदबाजी की।
जेसन रॉय को डक पर किया आउट
उन्होंने दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर जेसन रॉय को डक पर आउट कर दिया। इस विकेट के साथ ही अफरीदी ने टी20 में पारी के पहले ओवर में 42 विकेट पूरे कर लिए। ये 2018 में अपने डेब्यू के बाद से दुनिया के किसी भी गेंदबाज द्वारा पहली बॉल पर सबसे ज्यादा विकेट हैं। इसमें द हंड्रेड के विकेट भी शामिल हैं। पिछले पांच साल में उनके आसपास कोई भी गेंदबाज नहीं पहुंच पाया है। तीन मैचों में पांच विकेट लेने के बाद अफरीदी वर्तमान में द हंड्रेड 2023 में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
और पढ़िए – विश्वकप से पहले संन्यास लेने वाले क्रिकेटर ने 5 दिन में लिया यू टर्न, इस वजह से बदला फैसला
https://twitter.com/kingbabararmy/status/1688259525273657344?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1688259525273657344%7Ctwgr%5Ee8731f8c779725d62fdc3e8815453760a955f374%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcricketpakistan.com.pk%2Fen%2Fnews%2Fdetail%2Fshaheens-first-ball-magic-continues-becomes-the-hundreds-highest-wicke
शाहीन ने चटकाए दो विकेट
मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेल्श फायर ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए। शाहीन ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 20 गेंदें फेंकी, केवल 22 रन दिए और 1.10 रन प्रति गेंद की इकॉनमी से 2 विकेट चटकाए।
हारिस रऊफ की शानदार गेंदबाजी
शाहीन के साथ हारिस रऊफ ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी 20 गेंदों में 27 रन दिए। हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। शाहीन और रऊफ की धमाकेदार गेंदबाजी के बावजूद इनविसिबल्स टॉम कुरेन की नाबाद 38 रन की पारी की बदौलत अंतिम गेंद पर रोमांचक मुकाबले को टाई कराने में सफल रहे।
Edited By