नई दिल्ली: क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद भी सचिन के बल्ले में धार बचा हुआ है। सचिन तेंदुलकर अभी भी बल्ला उठाते हैं तो सामने वाला गेंदबाद खौफ खाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट से 9 साल पहले संन्यास ले चुके सचिन ने रोड सेफ्टी में आतिशी पारी से फैन्स को फिर अपना मुरीद बना लिया है।
अभी पढ़ें – IND vs AUS 2nd T20I: 8 ओवर का होगा मैच, 9.15 पर टॉस
बल्ले से निकले कई करारे शॉट्स
अपनी पारी में तेंदुलकर ने कई दर्शनीय शॉट्स खेले। मौजूदा सीरीज में तेंदुलकर किसी सनसनीखेज खिलाड़ी से कम नहीं हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 रन पर आउट हो गए लेकिन न्यूजीलैंड लीजेंड्स के खिलाफ अगल अंदाज में दिखे। तेंदुलकर 13 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे, इस दौरान उन्होंने चार चौके लगाए। शेन बॉन्ड की गेंद पर एक पुल, एक लैप शॉट और बैकफुट पर उनका ट्रेडमार्क पंच शामिल था।
A 49 years old Sachin Tendulkar again Proved "Age is just a number" 🥺❤
---विज्ञापन---Sir why you retired we'll missed you and your those Eye 👀 Catching shots❣#SachinTendulkar . #LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/0liGrmpRQb
— ☆ (@Rii45___) September 22, 2022
सचिन के शॉट्स देख झूम गए फैंस
गुरुवार को देहरादून में, प्रशंसकों को एक बार फिर तेंदुलकर का आक्रमक अंदाज देखने को मिला। स्ट्रेट ड्राइव और बैकफुट पंच के अलावा, एक और शॉट जिसके लिए तेंदुलकर माने जाते रहे हैं, वह था क्रीज से बाहर आकर चौके और छक्के लगाना। कल के मैच में सचिन एक ऐसा शॉट मारा। इस छक्के को देखकर फैंस ने उन्हें फिर से टीम में वापस लाने की मांग कर दी है।
Vintage Sachin Tendulkar pic.twitter.com/qvogWLkVqC
— CrickeTendulkar 🇮🇳 (@CrickeTendulkar) September 22, 2022
अभी पढ़ें – 2007 T20 WC Celebration: धोनी नहीं ये था टी 20 वर्ल्ड कप का हीरो, बनाए सबसे ज्यादा रन
देहरादून में इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन बनाए। कप्तान सचिन ने एक तूफानी पारी खेली। उन्होंने 20 गेंदों में 40 रन जड़ दिए। सचिन के अलावा यूसुफ पठान और युवराज सिंह ने भी आतिशी पारियां खेलीं। यूसुफ ने 11 गेंदों में 27 रन जड़ दिए, तो युवी 15 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। 171 रनों के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड की टीम 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By