---विज्ञापन---

Sachin Tendulkar Birthday: मास्टर ब्लास्टर की 10 बेहतरीन पारियां, जिसे कभी ना भूल पाएंगे भारतीय फैंस

Sachin Tendulkar 50th Birthday: दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर सोमवार को अपना 50वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। ‘क्रिकेट के भगवान’ का दर्जा पा चुके सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। क्रिकेट की पिच पर राज करने वाले सचिन को रिटायर हुए लंबा समय हो गया […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 24, 2023 11:57
Share :
Sachin Tendulkar top 10 innings

Sachin Tendulkar 50th Birthday: दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर सोमवार को अपना 50वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। ‘क्रिकेट के भगवान’ का दर्जा पा चुके सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। क्रिकेट की पिच पर राज करने वाले सचिन को रिटायर हुए लंबा समय हो गया है, लेकिन आज भी उनकी कुछ बेहतरीन पारियां हैं, जिन्हें भारतीय फैंस द्वारा कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

सचिन तेंदुलकर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 30000 से अधिक रन बनाए हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इतने रन बनाने वाले वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर अपने करियर में हमेशा देश के लिए खेले और कई बार टीम इंडिया को शानदार पारियां खेलकर मैच जिताया।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023 Orange cap: टॉप पांच में राहुल-कॉन्वे ने मारी एंट्री, देखें कौन है नंबर 1 बल्लेबाज

1. 1992 में ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर शतक

19 साल की उम्र में सचिन ने दुनिया की सबसे तेज पिच माने जाने वाली पर्थ की विकेट पर क्रेग मैक्डरमाड और मर्व ह्यूज जैसे घातक गेंदबाजों के सामने एक निडर पारी खेली। ये उनका पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा था लेकिन वे डरे नहीं और शानदार शतक जड़ दिया। सचिन ने 161 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 114 रन की शानदार पारी खेली।

2. 1998 में शारजाह में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धोया

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 1998 में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 22 अप्रेल 1998 को महज 25 साल की उम्र में अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को छकाया था। चिन ने एकतरफ गिरते भारतीय विकेटों के बीच महज 131 गेंदों में 143 रन की जोरदार पारी खेलते हुए भारत को त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंचा दिया था।

---विज्ञापन---

3. पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में पीठ में दर्द के बावजूद जड़ा शतक

सचिन तेंदुलकर अपनी टीम को जिताने के लिए हर परेशानी को झेलने को तैयार रहते थे। उन्होंने 1999 में चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 136 रन बनाए थे। इस मैच में वे पीठ के दर्द से जूझ रहे थे। इसके बावजूद वे बल्लेबाजी करने आए और पाकिस्तान की हालत खराब कर दी।

4. साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में दमदार पारी

1997 में खेले गए टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 529 रन के जवाब में भारतीय टीम 58 रन पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। इसके बाद सचिन ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ मिलकर काउंटर अटैक किया और 222 रनों की साझेदारी की। इसमें तेंदुलकर ने 169 रन बनाए।

और पढ़िए – KKR vs CSK: ‘वाह क्या बॉल है’, Theekshana ने उखाड़ा Roy का स्टंप, देखें वीडियो

5. 2003 में पाकिस्तान को रोमांचक मैच में हराया

2003 में सेंचुरियन में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली। सचिन ने एक इंटरव्यू में इसे अपनी बेस्ट पारी बताया है। भारत 273 रनों का पीछा कर रहा था, जब सचिन ने 75 गेंदों पर 98 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई थी।

6. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 241 रनों की पारी

सचिन तेंदुलकर ने 2004 में सिडनी टेस्ट में 241 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। सचिन ने मैच में अपने 33 में से 28 चौके और 188 रन सिर्फ लेग साइड से बनाए। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने सचिन की इस अनुशासित पारी की जमकर तारीफ की थी।

7. 2003 वर्ल्ड कप में शोएब अख्तर को जमकर धोया

सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली थी। वे शतक से चूक गए थे लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की स्टार जोड़ी शोएब अख्तर, वसीम अकरम, वकार यूनिस को जमकर धोया था। सचिन की इस धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया।

8. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के निर्णायक मैच में खेली 155 रनों की पारी

1997-1998 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का निर्णायक मैच था। इस मैच में चेन्नई में सचिन तेंदुलकर ने 155 नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी ने टीम को जीत दिलवाई। सचिन को इसके लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया था।

9. 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में बनाए 200 रन, रच दिया इतिहास

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। इसमें से वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक का रिकॉर्ड भी शामिल है। चिन की इस पारी से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि कोई बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में भी दोहरा शतक जमा सकता है। लेकिन सचिन ने ये करिश्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कर दिखाया और महज 147 गेंदों में 200 रन की शानदार पारी खेलते हुए वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक अपने नाम कर लिया।

10. मैच हार गई टीम, फिर भी जुझारू पारी के चलते सचिन को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड

2004 में रावलपिंडी में सचिन ने 135 गेंदों पर 141 रनों की पारी खेली थी। इसमें उन्होंने कठिन पिच पर टिक कर रन बनाए थे। मैच भले ही पाकिस्तान 12 रनों से जीत गई थी। लेकिन इसके बावजूद सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 23, 2023 12:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें