---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2023: RCB का मैच विनर खिलाड़ी पूरे सीजन से हुआ बाहर, पिछली बार मचाया था धमाल

IPL 2023: आईपीएल में चोटिल खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला जारी है। गुजरात टाइटंस के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार प्लेयर पूरे सीजन के लिए बाहर हो गया है। जिससे आरसीबी के अभियान में फर्क पड़ सकता है। बता दें कि गुजरात के केन विलियमसन […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: Apr 5, 2023 11:14
Royal Challengers Bangalore Rajat Patidar
Royal Challengers Bangalore Rajat Patidar

IPL 2023: आईपीएल में चोटिल खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला जारी है। गुजरात टाइटंस के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार प्लेयर पूरे सीजन के लिए बाहर हो गया है। जिससे आरसीबी के अभियान में फर्क पड़ सकता है। बता दें कि गुजरात के केन विलियमसन पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं।

रजत पाटीदार आईपीएल से बाहर

चोट से जूझ रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वह चोट की वजह से पहले ही शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन कई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पाटीदार की चोट गंभीर है, ऐसे में वह पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –PAK vs NZ: पाकिस्तान ने T-20 और वनडे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की वापसी

पिछले सीजन में मचाया था धमाल

बता दें कि इस साल रजत पाटीदार आरसीबी के लिए अहम खिलाड़ी माने जा रहे थे। क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन में जमकर धमाल मचाया था। रजत ने पिछले सीजन में 8 मैच खेले थे, जिसमें 55.50 की औसत से उन्होंने 333 रन बनाए थे। इस दौरान रजत पाटीदार ने एक शानदार शतक और दो अर्धशतक जमाए थे। खास बात यह है कि उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में शतक लगाया था। ऐसे में इस बार रजत पाटीदार के बाहर होने से आरसीबी के लिए परेशानियां खड़ी हो सकती हैं।

---विज्ञापन---

RCB के 3 खिलाड़ी बाहर

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन की शुरुआत तो जोरदार अंदाज में की है। लेकिन टीम के लिए परेशानियां खड़ी हुई हैं। क्योंकि पाटीदार आरसीबी के ऐसे तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जो सीजन में उबलब्ध नहीं है। क्योंकि आरसीबी के लीड गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट के कारण IPL के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल रहे हैं, जबकि श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज के कारण अभी उपलब्ध नहीं है, जबकि अब रजत पाटीदार पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 04, 2023 04:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.