Rohit Sharma: पांच मैचों की टी 20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को 50 या उससे ज्यादा रनों में तब्दील नहीं कर सके। वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे T-20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
Now Rohit Sharma becomes second leading six hitter in international cricket with 477* sixes by surpassing Shahid afridi #rohit #hitman #RohitSharma #RohitSharma𓃵 #INDvWI pic.twitter.com/iUHR85Y0ea
— PRANESH CHAWHAN (@Pranesh63343134) August 6, 2022
---विज्ञापन---
तीसरा छक्का जड़ते ही रोहित ने सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में शाहिद अफरीदी को पछाड़ दिया। रोहित के नाम अब 477 छक्के दर्ज हो गए हैं।
शाहिद अफरीदी को पछाड़ा
रोहित शर्मा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए है। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 409 मैचों में कुल 477 छक्के हो गए हैं। वहीं शाहिद आफरीदी के नाम पर 476 छक्के (524 मैच) दर्ज हैं।
रोहित ने दर्ज किया ये रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में 477 छक्के जड़ने के अलावा रोहित शर्मा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित शर्मा ने अपनी 36 रनों की पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 हजार रन भी पूरे कर लिए। रोहित के पहले भारत के लिए छह खिलाड़ी ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 हजार या उससे ज्यादा रन बना सके थे। इनमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी और विराट कोहली के नाम शामिल हैं।
🚨 Milestone Alert 🚨
Rohit Sharma has completed 1️⃣6️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ international runs for India 😍🇮🇳
Legend of the game 🙌#RohitSharma #WIvIND #IndianCricketTeam #CricketTwitter pic.twitter.com/1UBIqFSqgi
— Sportskeeda (@Sportskeeda) August 6, 2022
सबसे अधिक छ्क्के लगाने के मामले में गेल को पछाड़ेंगे रोहित
इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने अब तक 553 छक्के ठोके हैं। रोहित के पास अब गेल को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है।