IND vs WI: शनिवार को खेले गए चौथे टी 20 मैच में टीम इंडिया ने 59 रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज एकतरफा अंदाज में जीत ली है। सीरीज जीतने से कप्तान रोहित शर्मा गदगद हैं। उन्होंने मैच के बाद शानदार गेंदबाजी करने वाले आवेश खान की तारीफ में कसीदे पढ़े।
https://twitter.com/SportyVishal/status/1555970987811815426?s=20&t=80KZX4ca30Z6V3C3auTf3g
वेस्टइंडीज के खिलाफ चोथा टी 20 मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अच्छा था कि हमने बेहतरीन खेल खेलास हालात आसान नहीं थे, लेकिन हमें अच्छा स्कोर मिला। हमने कैसे बल्लेबाजी की इस पर काफी विचार किया गया और यह देखकर अच्छा लगा।
🏏🔥 SPITTING FIRE! Avesh Khan picked up the wickets of Brandon King & Devon Thomas.
---विज्ञापन---💪 A fine spell from him!
📸 Getty • #INDvWI #WIvIND #INDvsWI #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/eIzZUvbyNu
— The Bharat Army (@thebharatarmy) August 6, 2022
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि ‘हम सीरीज जीतने के प्रबल दावेदार थे। पिच काफी धीमी थी जिसका हमारे गेंदबाजों ने फायदा उठाया। मुझे लगा कि 190 अच्छा स्कोर है, लेकिन वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी से कोई भी स्कोर अच्छा नहीं है’।
रोहित शर्मा ने इस प्लेयर्स की तारीफ की
मैच में 59 रनों से जीत दर्ज करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम आवेश (Avesh Khan) की प्रतिभा को समझते हैं। किसी के भी एक या दो मैच खराब जा सकते हैं, लेकिन हम उसके कौशल को ध्यान में रखना चाहते हैं। हम लड़कों को पर्याप्त मैच देना चाहते हैं। उन्होंने परिस्थितियों और अपनी हाइट का वास्तव में अच्छा इस्तेमाल किया, जो देखने में बहुत अच्छा था।’
मैच के हीरो रहे आवेश खान
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में भारत की जीत के हीरे आवेश खान रहे। आवेश ने 4 ओवर के कोटे में महज 17 रन खर्च कर 2 विकेट लिए। आवेश को उनकी लाजवाब गेंदबाजी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
Excellent comeback by Avesh Khan in the 4th T20I against West Indies 🔥#AveshKhan #CricketTwitter pic.twitter.com/E7lhdmYynp
— CricTracker (@Cricketracker) August 7, 2022
बल्लेबाजों के लिए कही ये बात
रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों की तारीफ कही। उन्होंने कहा कि हमने जीत हासिल करने के लिए अच्छा क्रिकेट खेला। बल्लेबाज वास्तव में स्मार्ट थे और गेंदबाजों ने विकेट हासिल करने के लिए जोड़ियों में गेंदबाजी की। इसने उनके स्कोरिंग पर ब्रेक लगा दिया।
मैच का हाल
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 191 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज 19।1 ओवर में 132 ही बना सकी। भारत की तरफ से आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बश्निोई ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह 12 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे। इस तरह टीम इंडिया ने 59 रनों से जीत दर्ज की।