Happy Birthday Ray Lindwall: क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे सफल टीम माने जाने वाली ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाम पर पहुंचाने में बल्लेबाज़ो के साथ कई महान गेंदबाज़ों का भी हाथ शामिल है। इनमें से ही एक बड़ा नाम है दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रे लिंडवल (Ray Lindwall)का। लिंडवल, ने 1940 और 1950 के दशक में क्रिकेट पिच पर अपनी रफ्तार का कहर बरपाया और बल्लेबाजों में खौफ भरा था। यहां रे लिंडवल के बारे में इसलिए बताया जा रहा है, क्योंकि आज ही के दिन सन 1921 में उनका जन्म हुआ था।
आर्मी में रहकर लड़ युद्ध फिर ऐसे की करियर की शुरूआत
ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले रे लिंडवल को शुरूआत से ही क्रिकेट का शौक था। रे हमेशा अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट देखने जाते थे और बड़े होने पर उन्होंने गेंदबाज़ी करने की प्रेक्टिस भी शुरू कर दी। रे लिंडवल ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्वाइन करना चाहते थे लेकिन उससे पहले ही उन्हें द्वितीय विश्वयुद्ध में धकेल दिया गया जिसके बाद उन्होंने वहां रहकर भी पूरे जज़्बे से लड़ाई की और युद्ध से लौटने के बाद एक बार फिर से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।
200 विकेट चटकाएं, किंग ऑफ स्विंग के नाम से हुए मशहूर
रे लिंडवल ने आखिरकार 1946 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू किया। लिंडवल सिर्फ नाम के तेज गेंदबाज नहीं थे, बल्कि लंबे रनअप के साथ जिस रफ्तार से उनकी गेंदें निकलती थीं, उसने कई बल्लेबाजों को घायल भी किया। बल्लेबाजों में उनकी शॉर्ट पिच गेंदों को लेकर खौफ भरने लगा था और उन्हें लगातार विकेट मिल रहे थे। यही कारण रहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले तेज रफ्तार वाले गेंदबाज बने।
लिंडवल ने 1946 से 1960 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 61 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके खाते में 228 विकेट आए. उनका औसत 23 का और स्ट्राइक रेट 59.80 का रहा। इस दौरान उन्होंने 12 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया। वे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान भी बने।