---विज्ञापन---

IND vs AUS: इस ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के मुरीद हुए अश्विन, बोले- नाथन लायन से 50 गुना बेहतर

नई दिल्ली: भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने कहा है कि जब नाथन लायन पहली बार 2013 में भारत आए थे उसकी तुलना में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी 10 से 50 गुना बेहतर थे। चार टेस्ट मैचों में 14 विकेट लेकर मर्फी अपनी पहली टेस्ट सीरीज में विकेट लेने वालों की लिस्ट […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 17, 2023 15:38
Share :
ravichandran ashwin nathan lyon todd murphy
ravichandran ashwin nathan lyon todd murphy

नई दिल्ली: भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने कहा है कि जब नाथन लायन पहली बार 2013 में भारत आए थे उसकी तुलना में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी 10 से 50 गुना बेहतर थे। चार टेस्ट मैचों में 14 विकेट लेकर मर्फी अपनी पहली टेस्ट सीरीज में विकेट लेने वालों की लिस्ट में केवल अश्विन, रवींद्र जडेजा और लायन से पीछे थे।

टॉड मर्फी की शुरुआत सनसनीखेज

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- नाथन लायन ने इस सीरीज में 20 विकेट लिए। हालांकि अन्य स्पिनरों ने भी दबाव बनाया, लेकिन टॉड मर्फी की सीरीज की शुरुआत सनसनीखेज थी। आप सोच सकते हैं कि टॉड मर्फी के बारे में बात करने के लिए क्या है। यह उनका भारत का पहला दौरा है। मुझे कई स्पिनरों का पहला भारत दौरा याद है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IPL 2023: MS Dhoni के धधकते डोले, बॉडी देख हिल गए लोग

10 से 50 गुना बेहतर तरीके से यहां आए थे

अश्विन ने कहा- लायन यहां सबसे पहले 2013 में आए थे। वह उससे पहले श्रीलंका गए थे। टॉड मर्फी यहां नाथन लियोन के अपने पहले टेस्ट दौरे से 10 से 50 गुना बेहतर तरीके से यहां आए थे। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह क्वालिटी, स्किल या परफॉर्मेंस के मामले में एक बेहतर गेंदबाज है। मैं उसकी स्टंप के आसपास और ऊपर गेंदबाजी करने की क्षमता और संयम के बारे में बात कर रहा हूं। अश्विन ने आगे कहा- अहमदाबाद टेस्ट में मर्फी ने अपने अधिकांश ओवर स्टंप के ऊपर से फेंके थे। तब तक वह स्टंप के चारों ओर गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन चारों ओर वह समान रूप से सहज दिख रहे थे। वह विकेट के साथ-साथ विकेट के चारों ओर से गेंदबाजी करते हुए स्टंप पर हमला कर रहे थे।

---विज्ञापन---

स्टंप्स के ऊपर से स्टंप्स पर हमला

अश्विन ने कहा- नाथन लायन की विशेषता यह है कि वह मिचेल स्टार्क के फुटमार्क का अच्छी तरह से उपयोग करते हैं। वह छठे और सातवें स्टंप की अच्छी गेंदबाजी करते हैं। यही उसका ब्रैड और बटर रहा है। इसी तरह उसने अपने दस साल का करियर बनाया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में पिच के केंद्र से स्पिनरों के लिए बहुत कुछ नहीं होगा। जबकि टॉड मर्फी वर्तमान पीढ़ी के स्पिनर होने के नाते स्टंप्स के ऊपर से स्टंप्स पर हमला कर रहे हैं। वह स्टंप्स के वाइड से भी गेंदबाजी कर रहे हैं। वह विकेट के चारों ओर से जा रहे हैं। वह न केवल तेज बैक-ऑफ-द-लेंथ डिलीवरी कर रहे हैं, बल्कि एक अजीब धीमी गेंद भी कर रहे हैं। वह निश्चित रूप से बल्लेबाज को आश्चर्यचकित कर रही है। बैक फुट पर जाकर उसे खेलना इतना आसान नहीं है।

और पढ़िए –IND vs AUS: वानखेड़े का बेताज बादशाह है ये बल्लेबाज, अकेले के दम पर दिला देगा जीत

मैथ्यू कुह्नमैन की भी की तारीफ

अश्विन ने दिल्ली में टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले मैथ्यू कुह्नमैन की भी तारीफ की। अश्विन ने कहा स्वेपसन के ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद वह रिप्लेसमेंट के रूप में उतरे। मैथ्यू कुह्नमैन ने इंदौर में पांच विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच की शुरुआत की। उनके एक्शन की एक दिलचस्प विशेषता उनकी लोडिंग है। उनके एक्शन में कलाई की भागीदारी है। इस कलाई की भागीदारी के कारण गेंद तेजी से नीचे आएगी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 16, 2023 05:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें