Rashid Khan: एशिया कप का मंच सज चुका है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाना है। जिसकी इवेंट की तैयारियों में सभी टीमें जुटी हुई हैं। 28 अगस्त को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नेट प्रैक्टिस की।
प्रैक्टिस के दौरान विराट ने स्पिनरों की गेंद पर बड़े-बड़े शॉट्स खेले। विराट पिछले कई महीनों से आउट ऑफ फॉर्म हैं, लिहाजा उनके फॉर्म एशिया कप से पहले चर्चा का विषय बना हुआ है।
अभी पढ़ें – एक दशक बाद केन्या करेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी, इस टीम के खिलाफ होंगे मुकाबले
इसी बीच भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली ने अपना स्टैंडर्ड इतना ऊंचा कर लिया है कि लोग हर एक मैच में उनसे शतक देखना चाहते हैं।
कोहली आउट ऑफ फॉर्म नहीं है- राशिद खान
राशिद ने कहा कि ‘कोहली आउट ऑफ फॉर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि उनसे लोगों को इतनी उम्मीदें हैं जिससे लगता है कि वह लंबे समय से रन नहीं कर रहे लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने अपनी टीम के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है।’
अभी पढ़ें – ‘वे बिना रुके रो रहे थे…’ पाकिस्तान टीम में था डर का माहौल, वसीम अकरम का खुलासा
राशिद ने किया कोहली का बचाव
विराट कोहली को लेकर राशिद खान ने आगे कहा कि ‘जब वह खेलता है तो ऐसे शॉट्स खेलता है कि आप बोलोगे कि बिल्कुल आउट ऑफ फॉर्म नहीं है। लोग उनसे हर दूसरे मैच में शतक की उम्मीद करते हैं। उन्होंने टेस्ट मैच में जिस तरह की पारी खेली है, दूसरे बल्लेबाज होते तो उन्हें इन फॉर्म कहा जाता।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By