नई दिल्ली: मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल रहे सरफराज खान रन मशीन बन गए हैं। वह एक के बाद एक सेंचुरी ठोक गदर मचा रहे हैं। सरफराज ने मंगलवार को दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में तबाही मचाते हुए ताबड़तोड़ शतक ठोक डाला। सरफराज ने संकट में चल रही अपनी टीम के लिए जबर्दस्त पारी खेली और 155 गेंदों में 16 चौके- 4 छक्के ठोक 125 रन ठोक डाले। सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में हाहाकार मचा दिया है। उनकी तूफानी पारियों को देख हर कोई दंग है। हालांकि टीम इंडिया में उन्हें जगह न मिलने से क्रिकेटप्रेमी निराश हैं।
मुंबई के कोच ने उतार दी कैप
सरफराज ने जैसे ही सेंचुरी पूरी की। उन्होंने मैदान में दौड़ लगा दी। वे जोश से भर गए और अपना एग्रेशन दिखाने लगे। उनकी धमाकेदार पारी देख मुंबई के कोच अमोल मजूमदार इतने गदगद हो गए कि अपनी कैप उतारकर सलामी देने लगे। अमोल ने कैप उतारी, सलामी दी और फिर बार-बार ऐसा करते रहे। सरफराज ने अपनी पारियों से सलेक्टर्स को जवाब दे दिया है।
Sarfaraz Khan, The run machine. pic.twitter.com/jrFSR2IbQK
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) January 17, 2023
Sarfaraz Khan in Ranji trophy since 2019:
71*, 36, 301*, 226*, 25, 78, 177, 6, 275, 63, 48, 165, 153, 40, 59*, 134, 45, 5, 126*, 75, 20, 162, 15*, 28*, 125. pic.twitter.com/C9WqIhriL1
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 17, 2023
1️⃣2️⃣5️⃣ runs
1️⃣6️⃣ fours
4️⃣ sixesSarfaraz Khan smashed a splendid century on Day 1️⃣ against Delhi 🙌🏻 #RanjiTrophy | #DELvMUM | @mastercardindia
Relive his knock here 🎥https://t.co/ga2p3Q7Jjp pic.twitter.com/oY2slmmXZb
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 17, 2023
80 के पार पहुंचा औसत
सरफराज खान पिछली 25 पारियों में एक ट्रिपल सेंचुरी, दो डबल सेंचुरी और सात शतक ठोक चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 80 पार पहुंच चुका है। वे अब तक 36 मैचों की 52 ईनिंग में 3380 रन ठोक चुके हैं। 25 साल के सरफराज सलेक्टर्स की अनदेखी से निराश हैं। उन्हें अब तक टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी जगह पक्की मानी जा रही थी, लेकिन जब टीम इंडिया में उनका नाम नहीं दिखा तो क्रिकेटप्रेमी चौंक गए। उम्मीद है कि रन मशीन बन रहे सरफराज टीम इंडिया में जल्द ही जगह बना लेंगे।
और पढ़िए –ICC Test Ranking: आईसीसी से हुई बड़ी गफलत, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में कौन है टेस्ट की नंबर वन टीम ?
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें