नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा का 28 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। गुरुवार को वड़ोदरा में उनका निधन हुआ। जहां वे करीब दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे। सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पंजाब के नांगल में किया गया। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्विटर के जरिए अपना शोक व्यक्त किया। हिमाचल के उना शहर के रहने वाले सिद्धार्थ 3 से 6 जनवरी तक बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए वड़ोदरा गए दल का हिस्सा थे। उन्होंने 31 दिसंबर को एक अभ्यास सत्र के दौरान सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी और उन्हें उस दिन बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
और पढ़िए – क्रिकेट की नई सनसनी: 81 चौके-18 छक्के, 40 ओवर के मैच में खेली 508 रनों की ताबड़तोड़ पारी
लगातार बढ़ रही थी समस्या
ESPNcricinfo से बात करते हुए हिमाचल के बाएं हाथ के स्पिनर मयंक डागर ने कहा कि सिद्धार्थ वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। डागर ने कहा, “तीन जनवरी से छह जनवरी तक हम बड़ौदा के खिलाफ खेले, लेकिन हम सभी ने मैच के दौरान भी सिद्धार्थ की सेहत पर ध्यान दिया।” “हम नियमित रूप से अस्पताल में उनसे मिलने गए, लेकिन हमें उन्हें बड़ौदा में अकेला छोड़कर अगले मैच के लिए रवाना होना पड़ा। जहां हमने ओडिशा के खिलाफ नादौन में 10 से 13 जनवरी तक मुकाबला खेला। इस दौरान पता चला कि उनकी सांस लेने की समस्या लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।
हिमाचल की विजय हजारे ट्रॉफी विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य रहे और प्रदेश के स्टार तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा के निधन की अति दुःखद खबर है।
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व
प्रियजनों को इस दारुण दुख सहने की शक्ति प्रदान करें । pic.twitter.com/31rwMswXQX---विज्ञापन---— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 13, 2023
और पढ़िए – IND vs AUS: ‘उन्होंने सब कुछ किया, फिर भी’ Sarfaraz Khan से पहले Suryakumar Yadav को मौका मिलने पर भड़के फैंस
विजय हजारे ट्रॉफी विनर टीम का हिस्सा
मयंक डागर ने कहा- “हम सभी उनके निधन से बहुत दुखी हैं। सिद्धार्थ हमारी टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे और सभी के साथ अच्छी तरह से घुले-मिले थे।” सिद्धार्थ ने नवंबर 2017 में बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेल में अपना सीनियर डेब्यू किया था। उन्होंने छह प्रथम श्रेणी, छह लिस्ट ए और एक टी20 मैच खेला। वह 2021-22 सीज़न में विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली हिमाचल टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ फाइनल सहित अपने तीन मैच खेले। उन्होंने अपने 10 ओवरों में 34 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By