---विज्ञापन---

क्रिकेट की नई सनसनी: 81 चौके-18 छक्के, 40 ओवर के मैच में खेली 508 रनों की ताबड़तोड़ पारी

Cricket News: भारत में क्रिकेट का जबरदस्त क्रेज है, जिसके चलते इंडिया में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। महाराष्ट्र के एक 13 साल के बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में ऐसी बैटिंग की है, जिसे देखकर सब हैरान रह गए। मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के 13 साल के बल्लेबाज यश चावडे ने […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 14, 2023 19:24
Share :
yash chavde played blistering inning of 508 runs
yash chavde played blistering inning of 508 runs

Cricket News: भारत में क्रिकेट का जबरदस्त क्रेज है, जिसके चलते इंडिया में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। महाराष्ट्र के एक 13 साल के बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में ऐसी बैटिंग की है, जिसे देखकर सब हैरान रह गए। मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के 13 साल के बल्लेबाज यश चावडे ने 40 ओवर के मैच में 508 रन की नाबाद पारी खेली है। जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड हैं

40 ओवर में 714 रन का स्कोर

मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में सिद्धेश्वर विद्यालय और सरस्वती विद्यालय के बीच 40-40 ओवर का मैच खेला गया, जिसमें सरस्वती विद्यालय पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में 714 रन का स्कोर बनाया, जिसमें टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यश चावडे ने 508 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी रनों का पीछा करने उतरी सिद्धेश्वर विद्यालय की टीम महज 5 ओवर में 9 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, इस तरह सरस्वती विद्यालय ने यह मैच 705 रनों से जीत लिया।

और पढ़िएअजूबा: बिना बाउंड्री पार किए अंपायर ने दे दिया छक्का, देखें Video

यश ने खेली 508 रनों की पारी

यश चावडे ने ओपनिंग करते हुए शानदार बैटिंग करते हुए महज 178 गेंदों में 81 चौके और 18 जबरदस्त छक्कों की मदद से 508 रनों की पारी खेली, जिसे देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। इस पारी के बाद यश इंडिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने इंटर स्कूल लिमिटेड ओवर क्रिकेट मैच में 500 रनों से ज्यादा की पारी खेली है। इस लेवल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड श्रीलंका के चिरथ सेलेपेरुमा के पास है जिन्होंने 553 रनों की पारी खेली थी।

इन बल्लेबाजों के नाम है बड़ी पारी कि रिकॉर्ड

बता दें कि यश चावडे से पहले केवल कुछ ही बल्लेबाजों ने इस तरह की पारी खेली है, जिसमें प्रणव धनवड़े नाबाद 1009 रन, प्रियांशु मोलिया 556 रन, टीम इंडिया में जगह बना चुके स्टॉर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 546 रन, डाडी हावेवाला 515 रन और उसके बाद अब यश चावडे 508 रनों की पारी घेरलू क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी बन गई है।

और पढ़िएनीदरलैंड ने किया विजयी आगाज, मलेशिया को 4-0 से दी करारी मात

यश के नाम बड़ा रिकॉर्ड

खास बात यह है कि इन बल्लेबाजों ने एक दिन से ज्यादा के मैच में इतने रन बनाए थे, लेकिन यश चावडे ने महज एक ही दिन के मैच में 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 14, 2023 12:32 PM
संबंधित खबरें