नई दिल्ली: भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में हरा दिया है। माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 65 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा था। मैच के दौरान कई बार हल्ले फुहारे भी गिरे लेकिन आखिर मैच हूआ और भारत को जीत मिली।
मैच के दौरान जब हल्की बारिश हो रही थी। तब एक नन्ही बच्ची ने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा। बच्ची ने एक तख्ती ले रखा था जिसपर लिखा था ‘रेन-रेन गो अवे…india is going to win any way…इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
the rain gods heard the little fan 🥺👋
Stay tuned to the 2nd #NZvIND T20I: https://t.co/uoQDFzDYe5#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/zwu9mf11PO
---विज्ञापन---— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 20, 2022
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 191 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की दूसरी सेंचुरी लगाई। न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या ने नाबाद 111 रन की पारी खेली। अपनी इनिंग में उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लागाए। इस दौरान सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 217 का रहा था।
जवाब में न्यूजीलैंड टी 126 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट दीपक हुड्डा ने लिए। वहीं, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को 2-2 सफलताएं मिलीं। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान विलियमसन ने 52 बॉल पर 61 रन बनाए।