Rahul Gandhi On Virat-Rohit: भारत आज, 24 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेल रहा है। हालांकि, पहले दो मैचों में कोहली और रोहित शर्मा नहीं हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे सवाल किया जाता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में से कौन बेहतर है। इस सवाल का कांग्रेस सांसद दिलचस्प जवाब दिया है।
कोहली-रोहित में से कौन ज्यादा बेहतर?
दरअसल, एक मीडिया कॉन्क्लेव में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचे थे, जहां वह कई सवालों का जवाब दिया। कॉन्क्लेव में राहुल गांधी से स्पोर्ट्स से जुड़े भी सवाल किया गया है। कांग्रेस सांसद से सवाल किया गया कि आप क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसे ज्यादा बेहतर मानते हैं? इसके जवाब में राहुल गांधी हसते हुए कहते है कि क्रिकेट के बहुत बड़े फैन्स नहीं हैं इसलिए वह इसका जवाब नहीं देना पसंद करेंगे।
• Sweating it out at the gym or cozying up for a Netflix binge?
• The classic Godfather or the iconic Dark Knight?
---विज्ञापन---• The magic of Messi or the finesse of Ronaldo?
• A smooth, clean shave or embracing the bold Bharat Jodo beard?
Here is a thrilling ride of choices in this… pic.twitter.com/pYNNUxazci— Congress (@INCIndia) September 24, 2023
राहुल गांधी ने रोनाल्डो की तुलना में मेसी को बताया ज्यादा बेहतर
मीडिया कॉन्क्लेव में राहुल गांधी से दिग्गज फुटबॉलर मेसी और रोनाल्डो को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि आप मेसी और रोनाल्डो में से किसे ज्यादा बेहतर मानते हैं? सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद कहते हैं, ”रोनाल्डो एक दयालु इंसान हैं, लेकिन अगर वह एक फुटबॉल टीम चला रहे होते तो वह मेसी को चुनते।
यह भी पढ़ेंः MotoGP रेस के आखिरी दिन बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे John Abraham, राइडर्स को किया सपोर्ट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
23 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज की दूसरा मैच खेला जा रहा है। दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 399 रन बनाए। सीरीज की पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। अगर इंडिया दूसरा मैच भी जीत जाती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी। जैसा कि पहले दो वनडे के लिए केएल राहुल को कप्तान के तौर पर चुना गया है। तीसरे और आखिरी वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी।