नई दिल्ली। बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले भारत को झटका लगा है। इस बड़े टूर्नामेंट से भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु बाहर हो गई हैं। चोट की वजह से वह नहीं खेल पाएंगी। सिंधु ने हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल में गोल्ड जीता था। गोल्ड जीतने के बाद उन्होंने खुलासा किया था कि चोट के बावजूद उन्होंने फाइनल में हिस्सा लिया था।
21 अगस्त शुरू हो रही है बैडमिंटन चैंपियनशिप
21 अगस्त से बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत होगी। ये टूर्नामेंट 28 अगस्त तक चलेगा। जापान की राजधानी टोक्यो में वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है।
और पढ़िए – Hasin Jahan: मोहम्मद शमी की पत्नी को ‘इंडिया’ नाम से दिक्कत, पीएम मोदी से की ये अपील
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) August 13, 2022
गोल्ड, रजत और कांस्य पदक जीत चुकी हैं पीवी सिंधु
पीवी सिंधु का विश्व चैंपियनशिप में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2019 में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा दो रजत पदक और दो कांस्य भी इस टूर्नामेंट में अपने नाम कर चुकी हैं।
और पढ़िए – खिलाड़ियों ने मनाया आजादी का जश्न, हाथ में तिरंगा थामे दिखे कोहली-रोहित और सचिन
अब इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजर
पीवी सिंधु के बाहर होने पर अब साइना नेहवाल पर सबकी नजरें रहेंगी. सायना के अलावा महिला सिंगल्स में युवा खिलाड़ी मालविका बंसोड भी दावेदारी पेश करेंगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By