नई दिल्ली: पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) में दुनियाभर के क्रिकेटर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। बुधवार को पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में जाल्मी की ओर से खेलने आए वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल ने जमकर गदर मचा दिया। पहले ही ओवर में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद हैरिस के डक पर आउट होने के बाद जाल्मी की हालत खराब होने लगी, लेकिन मिडल ऑर्डर पर उतरे पॉवेल ने अपनी पावर दिखाते हुए ताबड़तोड़ चौके-छक्के ठोक महफिल लूट ली। उन्होंने छठे नंबर पर उतरकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में 6 चौके-4 छक्के ठोक 64 रन ठोक डाले। इस दौरान पॉवेल ने बुलेट की रफ्तार से कई तूफानी छक्के कूटे।
और पढ़िए – IND vs AUS: अद्भुत…Khawaja ने हवा में उड़कर लपक लिया Iyer का असंभव कैच, देखकर चकरा जाएगा सिर
इमाद वसीम को जमकर कूटा
पॉवेल ने 15वें ओवर में इमाद वसीम को जमकर कूट डाला। इमाद ने इस ओवर की दूसरी गेंद डाली तो पॉवेल क्रीज से आगे बढ़े और कवर के ऊपर से कड़क छक्का ठोक दर्शकों की नसों में रोमांच भर दिया। ये छक्का इतना खतरनाक था कि गेंद भले ही ज्यादा ऊंची नहीं उड़ पाई, लेकिन बुलेट की रफ्तार से निकली। इसके बाद अगली ही गेंद पर एक बार फिर वे आगे आए और करारा चौका ठोक होश उड़ा डाले।
Proper Yellow Storm, this over! ⚡️#SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 l #PZvKK pic.twitter.com/rPJQzxmCJg
---विज्ञापन---— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 1, 2023
Complete 𝒅𝒐𝒎𝒊𝒏𝒂𝒏𝒄𝒆 by @Ravipowell26 🫡
And a 29-ball 50 for the superstar 👏🏽 #SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 l #PZvKK pic.twitter.com/VY6Omz8dBP
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 1, 2023
और पढ़िए – IND vs AUS: Nathan Lyon ने तोड़ा मुरलीधरन का महा-रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बन गए पहले स्पिनर
29 गेंदों में पूरी की हाफ सेंचुरी
पॉवेल ने अपनी हाफ सेंचुरी महज 29 गेंदों में पूरी की। 28 गेंदों में 44 रन बनाकर खेल रहे पॉवेल ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर गदर मचाया और करारा छक्का कूट डाला। इस छक्के के साथ उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। पॉवेल के साथ ही युवा बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान ने 50 और टॉम कोहलर ने 56 रन की पारी खेली। आमेर जमाल ने 5 गेंदों में 13 रन ठोके। जाल्मी के बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के बाद टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची किंग्स के बल्लेबाजों की हालत खराब हो गई। टीम के 8 विकेट 122 रन पर गिर गए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By