---विज्ञापन---

बर्मिंघम के पदकवीरों से मिले पीएम मोदी, बोले-देश ने आपके लिए किया रतजगा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। भारत ने बर्मिंघम में आयोजित CWG2022 में कुल 61 पदक अपने नाम किए और अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहा। पीएम मोदी ने सभी मेडल विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। मोदी ने […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 13, 2022 14:36
Share :

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। भारत ने बर्मिंघम में आयोजित CWG2022 में कुल 61 पदक अपने नाम किए और अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहा। पीएम मोदी ने सभी मेडल विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। मोदी ने इस दौरान कहा आप लोग स्कूलों में जाएं और आज के युवा आपको रोल मॉडल के रूप में देखते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली बार मैंने आपसे देश के 75 स्कूलों, शिक्षण संस्थानों में जाकर बच्चों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया था। ‘मीट द चैंपियन’ अभियान के तहत अनेक साथियों ने व्यस्तताओं के बीच ये काम किया भी है। इस अभियान को जारी रखें। मुझे खुशी है कि खेलो इंडिया के मंच से निकले अनेक खिलाड़ियों ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि तिरंगे की ताकत क्या होती है, ये हमने कुछ समय पहले ही यूक्रेन में देखा है। तिरंगा युद्धक्षेत्र से बाहर निकलने में भारतीयों का ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों के लोगों के लिए भी सुरक्षा कवच बन गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हॉकी में हम जिस तरह अपना पुराना रुतबा हासिल कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है। मेंस और विमेंस दोनों टीमें बधाई की पात्र हैं। हमें खुशी है कि कई खेलों में मेडल जीतने के करीब थे। यह सुकून देने वाला था। बेटियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

और पढ़िएCSA T20 League: साउथ अफ्रीका में चेन्नई की टीम के लिए खेलेंगे यह 2 तूफानी बल्लेबाल, जानें नाम

---विज्ञापन---


पीएम ने कहा कि मैंने आपसे कॉमनवेल्थ गेम्स में जाने से पहले कहा था कि आप जीतकर आओगे तो आप लोगों के साथ विजय उत्सव मानऊंगा। आप सभी को मेडल जीतने पर बधाई। आप बर्मिंघम में मुकाबला कर रहे थे, वहीं करोड़ों भारतीय रात में जागकर आपकी जीत के लिए दुआ करते थे। खेलों के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने में आप लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। रात-रात भर लोग जागते थे ताकि आपका प्रदर्शन जान सकें और स्कोर देख सकें।

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 61 मेडल जीते। इसमें 22 गोल्ड मेडल, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल रहे। सबसे ज्यादा मेडल रेसलिंग और वेटलिफ्टिंग में आए।

और पढ़िएमैदान में फिर दिखेगी दादा की दादागिरी, ईडन गार्डन्स पर वर्ल्ड-11 से भिड़ेंगे इंडिया के महाराजा, देखें टीम

 

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Aug 13, 2022 02:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें