---विज्ञापन---

Legends League Cricket: मैदान में फिर दिखेगी दादा की दादागिरी, ईडन गार्डन्स पर वर्ल्ड-11 से भिड़ेंगे इंडिया के महाराजा, देखें टीम

नई दिल्ली: भारत को 15 अगस्त को आज़ाद हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भारत और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के बीच मैच खेला जाना है। भारत की कप्तानी बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली करेंगे। यह मैच 15 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। दादा के […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 13, 2022 11:22
Share :

नई दिल्ली: भारत को 15 अगस्त को आज़ाद हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भारत और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के बीच मैच खेला जाना है। भारत की कप्तानी बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली करेंगे। यह मैच 15 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली को फिर से मैदान पर क्रिकट खेलते देखना रोमांचक होने वाला है।

सौरव गांगुली करेंगे कप्तानी

---विज्ञापन---

ये एक प्रदर्शनी मैच होगा, जो लीजेंड्स क्रिकेट लीग की तर्ज पर खेला जाएगा। इंडिया महाराजा की कमान सौरव गांगुली संभालेंगे, जबकि वर्ल्ड जायंट्स की कप्तानी इयॉन मोर्गन के हाथ में होगी। इस मैच में 10 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस अहम मैच के बाद अगले दिन से लीजेंड्स लीग की शुरूआत होंगी, जिसमें 4 टीमें खेलेंगी। लीग का ये दूसरा सीजन है और इसमें 15 मैच खेले जाएंगे।

और पढ़िएमैदान में फिर दिखेगी दादा की दादागिरी, ईडन गार्डन्स पर वर्ल्ड-11 से भिड़ेंगे इंडिया के महाराजा, देखें टीम

---विज्ञापन---

पुराने दोस्तों के साथ करेंगे धमाल

सौरव गांगुली की टीम में उनके कई पुराने साथी खिलाड़ी होंगे। वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, हरभजन सिंह, इरफान पठान, एस श्रीसंत जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की टीम में हर्शल गिब्स, जैक कालिस, सनत जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैक्कलम और जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज क्रिकेटर धमाल मचाते दिखेंगे।

इंडिया स्क्वॉडः

सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रतिंधर सिंह सोढ़ी।

रेस्ट ऑफ द वर्ल्डः

इयोन मोर्गन (कप्तान), लेंड्ले सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक कालिस, सनत जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैक्कलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकदजा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओब्रायन, दिनेश रामदीन।

और पढ़िए – भारत के खिलाफ मैच से पहले घबराए बाबर आजम! प्रेशर को लेकर कही ये बात

 

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 12, 2022 03:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें