Pakistan Cricket Team: वनडे विश्व कप 2023 के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम में काफी उठा-पटक देखने को मिली है। जिसके बाद कप्तान से लेकर कोच और टीम डायरेक्टर तक को बदल दिया गया। अब टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी शान मसूद के हाथों में है तो वहीं टी20 में शाहीन शाह अफरीदी को नया कप्तान बनाया गया है।
इससे पहले तीनों फॉर्मेट में बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते थे। अब शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान टीम अपनी पहली टी20 सीरीज खेलने न्यूजीलैंड पहुंची है। इस सीरीज के बीच एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट में जंग छिड़ गई है। इस बार पाक टीम के डायरेक्टर और कुछ सीनियर खिलाड़ी आमने-सामने हैं।
मोहम्मद हफीज से परेशान हुए पाक खिलाड़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज द्वारा ली जाने वाली लंबी-लंबी बैठकों और उनके सख्ती भरे रवैये से काफी परेसान है। वहीं पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी अलग-अलग देशों की लीगों में हिस्सा लेते हैं ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कुछ खिलाड़ियों को एनओसी भी इतनी आसानी से नहीं मिलती है।
जबकि शाहीन अफरीदी और शादाब खान जैसे खिलाड़ियों को पाक क्रिकेट बोर्ड द्वारा आसानी से एनओसी मिल जाती है, इससे भी पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी नाराज हैं। अब टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज के निर्णयों पर काफी सवाल उठ रहे हैं और ये सवाल भी उनकी टीम के खिलाड़ियों द्वारा ही उठाए जा रहे हैं।
Pakistani players are unhappy with the long meetings conducted by Hafeez as well as his approach with regards to the team's management.#PakistanCricketTeam #CricketTwitter #MohammadHafeez pic.twitter.com/nBLX6hEHRZ
— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) January 16, 2024
ये भी पढ़ें:- शिवम दुबे को मिलने वाला है BCCI से खास तोहफा, यशस्वी जायसवाल की भी खुल सकती है किस्मत!
खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पड़ रहा असर
पाकिस्तान क्रिकेट में बढ़ते इस कलह का असर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी जहां उसको टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।