---विज्ञापन---

PAK vs NZ: अचानक मैदान पर पहुंचे शाहीन अफरीदी, PCB ने दिया ये अपडेट

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी अचानक मैदान पर दिखने लगे। उन्हें देख हर कोई हैरान हो गया। शाहीन को देख दर्शकों में असमंजस की स्थिति बन गई। थोड़ी देर बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्थिति साफ की। दरअसल, न्यूजीलैंड […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jan 14, 2023 17:57
Share :
PAK vs NZ Shaheen Afridi
PAK vs NZ Shaheen Afridi

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी अचानक मैदान पर दिखने लगे। उन्हें देख हर कोई हैरान हो गया। शाहीन को देख दर्शकों में असमंजस की स्थिति बन गई। थोड़ी देर बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्थिति साफ की।

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों के अनुपलब्ध होने के बाद शाहीन शाह अफरीदी को मैदान के अंदर ड्रिंक ले जाने की अनुमति दी गई। तैय्यब ताहिर ने फील्डिंग के लिए घायल फखर जमां की जगह ली, जबकि कामरान गुलाम हारिस सोहेल की कनकशन रिप्लेसमेंट के रूप में आए। इमाम-उल-हक और नसीम शाह के पहले से ही बीमार होने के कारण पाकिस्तान ने डगआउट में शाहीन की उपलब्धता के लिए अनुरोध किया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – क्रिकेट की नई सनसनी: 81 चौके-18 छक्के, 40 ओवर के मैच में खेली 508 रनों की ताबड़तोड़ पारी

और पढ़िए – IND vs AUS: ‘उन्होंने सब कुछ किया, फिर भी’ Sarfaraz Khan से पहले Suryakumar Yadav को मौका मिलने पर भड़के फैंस

शतक बनाने वाले फखर जमां चोटिल

पीसीबी ने अपडेट देते हुए कहा- “प्लेइंग इलेवन से पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों के अनुपलब्ध होने के बाद शाहीन की डगआउट में उपलब्धता को मैच रेफरी ने मंजूरी दे दी है।” फखर की दाहिनी हैमस्ट्रिंग में जलन हो रही थी जबकि हारिस को दर्द हो रहा था। इसलिए दोनों क्रिकेटर फील्डिंग से चूक गए। वे टीम के मेडिकल पैनल की निगरानी में रहे। बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमां ने अपना आठवां एकदिवसीय शतक बनाया। उन्होंने 122 गेंदों पर 101 रन बनाए जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा। दूसरी ओर हारिस ने 25 गेंदों पर 22 रन बनाए। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड इस समय सीरीज जीत के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के लिए 50 ओवरों में 281 रनों का लक्ष्य दिया। जमां ने मोहम्मद रिजवान के साथ 161 गेंदों पर 154 रनों की तीसरे विकेट की साझेदारी की।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 13, 2023 09:48 PM
संबंधित खबरें