PAK vs NZ 5th T20: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच सोमवार को खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को रोमांचक तरीके से मात दे दी। इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से मार्क चैपमैन और जिमी निशम ने 121 रनों की साझेदारी की और इतिहास रच दिया।
मार्क चैपमैन और जेम्स नीशम ने रच दिया इतिहास
मार्क चैपमैन और जेम्स नीशम ने इस मैच में पांचवे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। ये टी20 क्रिकेट में पांचवे विकेट के लिए हुई अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इसी के साथ इन दोनों ने मिस्बाह-उल-हक और शोएब मलिक के 119 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पांचवे नंबर के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप के मामले में नंबर 3 पर आयरलैंड के कैंमपर और डॉकरेल की जोड़ी है। जिन्होंने 119 रन बनाए थे। वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या मौजूद हैं। जिन्होंने 113 रन बनाए थे।
और पढ़िए – IPL 2023 Purple Cap: 34 मैचों के बाद पर्पल कैप पर किसका कब्जा? देखें टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट
#StatChat | Mark Chapman and Jimmy Neesham's 121* run partnership to see the team home in T20I 5 is the new RECORD partnership for the fifth wicket in Men's T20 Internationals. Scorecard | https://t.co/LQYprxunCC #PAKvNZ pic.twitter.com/o8UfZcPcYx
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 25, 2023
---विज्ञापन---
Highest 5th Wicket Partnership: ये हैं सबसे बड़ी पांच पार्टनरशिप
1. मार्क चैपमैन और जेम्स नीशम – 121 रन
2. मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक – 119
3. कैंमपर और डॉकरेल – 119 रन
4. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या – 113 रन
5. एसजे मोदानी और जी. सिंह – 110 रन
और पढ़िए – PAK vs NZ: ‘हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी…’, बाबर आजम ने फाइनल में हार के बाद बताया टर्निंग पॉइंट
मैच का लेखा-जोखा
इस मुकाबले की बात करें तो मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 98 रनों की पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवर के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए। जिसके बाद मार्क चैपमैन ने शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिला दी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By