नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है। टीम यहां 5 मैचों की टी-20 सीरीज के 3 मुकाबले खेल चुकी है। इस सीरीज के बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। पहले तीन मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए जबकि अन्य दो मैच रावलपिंडी के मैदान में खेले जाएंगे। इन मुकाबलों के लिए कीवी टीम रावलपिंडी से करीब 23 किमी दूर राजधानी इस्लामाबाद पहुंच चुकी है। हालांकि टीम के यहां पहुंचने के बाद से ही प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं।
सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की सुरक्षा के लिए शहर प्रशासन ने राजधानी के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है। मेहमान टीम 20 अप्रैल और 24 अप्रैल को पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के शेष दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी और 26 अप्रैल को पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
The teams have arrived in Islamabad ahead of the 4th and 5th T20Is. @TheRealPCB lead the series 2-1. Follow game 4 on Friday morning at 4am LIVE in NZ on @skysportnz #PAKvNZ pic.twitter.com/hFdeNO25rw
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 18, 2023
---विज्ञापन---
PIMS को भेजा गया लैटर
प्रशासन ने मंगलवार को एक पत्र जारी कर कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक संघीय राजधानी में रहेगी। इस दौरान सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने पाकिस्तान मेडिकल साइंसेज इंस्टीट्यूट (पीआईएमएस) को एक पत्र भेजा है। इसके तहत टीम के प्रवास के दौरान होने वाली किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति के लिए तैयार रहने का अनुरोध किया गया है।
प्रत्येक अस्पताल को दो एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश
इस पत्र के जरिए प्रत्येक अस्पताल को दो एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके अलावा नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि मेट्रो बस सेवा टीमों के स्टेडियम से आने-जाने के दौरान सस्पेंड रहेगी। टीम के आने-जाने के दौरान पॉलीक्लिनिक अस्पताल के दो डॉक्टर और दो एंबुलेंस टीमों के साथ रहेंगे।
Lahore ✈️ Islamabad 🧳
📹 Travel diary as the #PAKvNZ action moves to the Rawalpindi leg 🏏#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/FMVRYAXLsp
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 18, 2023
इसके अलावा पत्र में यह भी निर्देश दिया गया है कि दोनों अस्पतालों में डॉक्टरों की तीन टीमों को तैयार रखा जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति से तेजी से और प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा बड़ा मुद्दा है। हाल ही पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान स्टेडियम के बाहर बम फटने की खबर सामने आई थी।