नई दिल्ली: आखिरकार पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल का रास्ता तय कर लिया। बाबर की टीम लगभग सामान पैक कर चुके थी, लेकिन किस्मत कहें या कुछ और…नीदरलैंड जैसी टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया और इधर पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में एंट्री ले ली। अब पाकिस्तान सेमीफाइनल में 9 नवंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। ये मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
बाबर आजम ने भरा जोश
इस मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टीम में जोश भरा है। उन्होंने बांग्लादेश पर जीत के बाद कहा- ये विश्वास था हमारा। हमें एक रोशनी मिली है। हम आज उस पर खरा उतरे हैं। बाबर ने आगे कहा- उत्साह बहुत था, लेकिन हमने इसे शो नहीं किया। हमें अपना 100 प्रतिशत एफर्ट देना है। बाबर ने कहा- पिछले दो मैचों में हमने जिस तरह से एक टीम की तरह खेला, उसे आगे भी रखना है। यही चीज हमें फाइनल में लेकर जाएगी।
मोहम्मद हैरिस की तारीफ
बाबर ने कहा- जिसके हाथ में जो चीज आए वो फिनिश करके आए। बाबर ने 18 गेंदों में 31 रन बनाने वाले मोहम्मद हैरिस से कहा- खास तौर पर हैरी जिस तरह से तुम खेले वो बेहतरीन था। यही छोटी-छोटी चीजें तुम्हें कॉन्फिडेंस देंगी। जब तुम मैच फिनिश करके आओगे तो तुम्हारा कॉन्फिडेंस लेवल ही अलग होगा।
"We have to give our 100% effort no matter what”
---विज्ञापन---Pakistan captain Babar Azam inspiring and praising his team after the crucial #T20WorldCup win against Bangladesh 🙌
📽️: @TheRealPCB pic.twitter.com/K9s85VtWGo
— ICC (@ICC) November 6, 2022
बाबर ने कहा- जब मैच हाथ में आ गया हो और विकेट गिराकर नहीं आएं, हम इस चीज से गुजरे हैं। हमें भी बड़ों ने बताया था कि जब तुम मैच फिनिश करके आओगे तो तुम्हारा कॉन्फिडेंस लेवल बहुत ऊपर जाएगा फिर अगले मैच में तुम डिफरेंट खेलोगे क्योंकि तब आप कॉन्फिडेंस में होते हो। बाबर ने बॉलर्स को भी शानदार गेंदबाजी की बधाई दी।
𝐂𝐨𝐧𝐟𝐢𝐫𝐦𝐞𝐝
Pakistan 🆚 New Zealand
Semi-final at the SCG! 🏏#WeHaveWeWill | #T20WorldCup pic.twitter.com/8Xqs6Qwvaf— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 6, 2022
पाकिस्तान का पलड़ा भारी (PAK vs NZ Head to Head)
इस बात की संभावना है कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री ले। दूसरी ओर टीम इंडिया भी इंग्लैंड को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंच सकती है। इस तरह फाइनल मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान हो सकता है। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच पाकिस्तान का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 28 मैच हुए हैं। इन 28 मैचों में से न्यूजीलैंड ने 11 जीते हैं जबकि पाकिस्तान 17 मौकों पर विजयी हुआ है। खास बात यह है कि पाकिस्तान 6 बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है।