नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के दोनों ओपनरों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर डाली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 47 ओवर में 165 रन बना लिए हैं। ओपनर टॉम लैथम 78 और डेवोन कॉनवे 82 रन बनाकर नाबाद हैं। हालांकि कॉनवे को दूसरे दिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की गलती की वजह से जीवनदान मिल गया। ये नजारा 31वें ओवर की लास्ट बॉल पर देखने को मिला।
बाबर आजम ने नहीं लिया रिव्यू
हुआ यूं कि नौमान अली ने जैसे ही गेंद डाली, कॉनवे ने इसे ऑफ साइड खेलने की कोशिश की, लेकिन वे इस शानदार स्पिन में फंस गए। शुरुआत में कॉनवे ने ड्राइव करने के लिए आगे आने की कोशिश की, लेकिन उन्हें एहसास हो गया कि बॉल की लंबाई सही नहीं है। तभी वह चौंके और गेंद तेजी से जाकर बल्ले और पैड के बीच से निकल गई। पीछे खड़े सरफराज ने कैच लिया, अपील भी की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दे दिया। फिर दिलचस्प बात यह रही कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया। हालांकि बाद में रिप्ले में दिखा कि बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा था।
और पढ़िए – PAK vs NZ: गजब संयोग…डेवोन कॉनवे ने ठोके सबसे तेज 1 हजार रन, तोड़ डाला 37 साल पुराना रिकॉर्ड
Missed chance by Pakistan – Conway edged the ball but they didn't take the review.#PAKvNZ pic.twitter.com/fU5dKC5Emx
---विज्ञापन---— Grassroots Cricket (@grassrootscric) December 27, 2022
बड़ा विकेट साबित होते कॉनवे
इसके बाद न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ने अपना आक्रमण जारी रखा। इस समय कॉनवे 57 रन बनाकर खेल रहे थे और वह पाकिस्तान के लिए बड़ा विकेट साबित हो सकते थे। कॉनवे का विकेट मिलने से न केवल पाकिस्तान को बड़ा ब्रेकथ्रू मिलता, बल्कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले न्यूजीलैंड को भी बड़ा झटका लग जाता। हालांकि कॉनवे को जीवनदान मिल गया और पाकिस्तान ने खेल में वापस आने का एक बड़ा मौका गंवा दिया। न्यूजीलैंड की टीम 273 रन पीछे चल रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान की टीम तीसरे दिन गेम में किस तरह वापसी करती है।
और पढ़िए – PAK vs NZ: कोई नहीं है टक्कर में…सरफराज अहमद ने धमाकेदार वापसी कर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें