नई दिल्ली: पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लिश टीम ने टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लिश टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। इस सीरीज में हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लगातार निशाने पर हैं।
सरफराज अहमद की वापसी की मांग
पाकिस्तान के फैंस ने पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की वापसी की मांग की है। इस बीच सरफराज अहमद ने एक ट्वीट कर इस चर्चा को और तेज कर दिया है। सरफराज ने कराची में ऐतिहासिक जीत पर इंग्लैंड को बधाई दी। उन्होंने विशेष रूप से इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट की प्रशंसा कर ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा- बहुत अच्छा खेला डकी भाई। इस ट्वीट को पाकिस्तान टीम पर तंज भी कहा जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे पाक टीम को निशाना बनाने वाला मैसेज कहा है। उल्लेखनीय है कि शोएब मलिक ने भी सरफराज की टीम में वापसी की मांग की थी।
और पढ़िए – Shaheen Afridi Marriage: ससुर बनने के लिए तैयार शाहिद अफरीदी, शाहीन अफरीदी इस दिन बनेंगे दूल्हा
Well played ducky bhai @BenDuckett1 😍🙌 https://t.co/1UNd235YsV
---विज्ञापन---— Sarfaraz Ahmed (@SarfarazA_54) December 20, 2022
फर्स्ट क्लास में किया शानदार प्रदर्शन
दरअसल, सरफराज को वापस लाने की मांग इसलिए भी जायज है क्योंकि उन्होंने हाल ही फर्स्ट क्लास में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। सरफराज ने हाल ही कायदे आजम ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर धुआंधार रन ठोके। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक कूटे। जबकि विकेट के पीछे भी वह शानदार रहे। उन्होंने 18 कैच पकड़े।
Shoaib Malik wants former captain Sarfaraz Ahmed and Shan Masood to be included in the Playing XI for the Karachi Test match.
What changes would you make?#PAKvENG | #AUSvWI | #WTC23 | #Cricket | #GreenTeam | #OurGameOurPassion | #KhelKaJunoon pic.twitter.com/aNQXUj3T11
— Green Team (@GreenTeam1992) December 12, 2022
और पढ़िए – Ranji Trophy: 21 साल के बल्लेबाज ने मचा दी सनसनी, डबल सेंचुरी से महज इतने रन दूर
जबकि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए। वह एक भी अर्धशतक नहीं जमा सके। उनका उच्चतम स्कोर 46 रन ही रहा। फैंस ने रिजवान की जगह सरफराज को वापस लाकर बाबर के स्थान पर उन्हें कप्तान बनाने की मांग की है।
जैक क्रॉले ने की पारी की शुरुआत
छह साल से अधिक समय के बाद प्रारूप में वापसी करते हुए डकेट ने जैक क्रॉले के साथ पारी की शुरुआत की। तीन मैचों की श्रृंखला में वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। डकेट ने मंगलवार को तीसरे टेस्ट में विजयी रन बनाए और एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 357 रन ठोके।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By