नई दिल्ली: पाकस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए छठे टी 20 मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के आगे पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज फेल रहे। शादाब खान को छोड़कर कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं चटका पाया। शादाब ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए। शाहनवाज दहानी ने 2 ओवर में 33 रन लुटाए तो वहीं आमेर जमाल ने 2 ओवर में 30 रन दिए। मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 43 और मोहम्मद वसीम ने 2.3 ओवर में 29 रन लुटा दिए। इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट ने धमाकेदार पारी खेली और 41 गेंदों में 88 रन ठोक टीम को शानदार जीत दिलाई। हालांकि करारी हार के बाद पाकिस्तान के बॉलिंग कोच शॉन टेट पत्रकारों से भिड़ गए।
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: कूट डाला! इंग्लैंड के बल्लेबाज ने पाकिस्तान में मचा दिया कोहराम, IPL कॉन्ट्रेक्ट पक्का?
इस सवाल पर नाराज हो गए टेट
शॉन टेट ने मैच के तुरंत बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड की। एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि हमारे बॉलर डेथ ओवर्स में कुछ नहीं कर पाए, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे। पिछले मैच में भी हारिस के अलावा ज्यादातर गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में स्ट्रगल किया। शॉन टेट ने इस पर तल्ख अंदाज में कहा- आपने पिछला मैच देखा। हम डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ही जीते। इसके बाद जब पत्रकार उनसे इस मैच के बारे में सवाल करने लगा तो उन्होंने जोर देकर कहा- लास्ट गेम आपको याद नहीं है? इसके बाद जब पत्रकार ने उनसे क्रॉस क्वेश्चन किया तो शॉन ने कहा- यदि हम डेथ ओवर की बदौलत जीते तो उतना ही काफी है।
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: फिल साल्ट ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इंग्लैंड के दिग्गजों को छोड़ा पीछे
Pakistan bowling coach Shaun Tait speaks to the media after the sixth T20I#PAKvENG | #UKSePK https://t.co/bS03Yp0WJf
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 30, 2022
टी 20 क्रिकेट में उतार-चढ़ाव होता रहता है
इसके बाद शॉन ने एक और सवाल पर कहा- लास्ट गेम थोड़ा अलग था। इस बार दूसरी पारी में बॉल अच्छे से आ रही थी। उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी हमें विपक्ष को भी इसका क्रेडिट देना चाहिए। बॉलिंग किसी भी तरह से लूज नहीं रही। टी 20 क्रिकेट में उतार-चढ़ाव होता रहता है। हम अगले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। फाइनल के लिए कैसी रहेगी तैयारी? इस सवाल के जवाब में शॉन ने कहा- मैं डगआउट से सीधा यहां आया हूं। मेरी अभी किसी से भी बात नहीं हुई है। मैं कयासों पर बात नहीं करना चाहता।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें