नई दिल्ली: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच 1 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में पहली बार 24 साल के स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद को शामिल किया गया है। अबरार ने इस टेस्ट सीरीज से पहले कॉन्फिडेंस दिखाया है। अबरार का कहना है कि उन्हें ‘रोकना मुश्किल’ है।
मुझे रेड बॉल क्रिकेट में एंट्री लेने दो…
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सात मैचों की श्रृंखला के लिए टेस्ट टीम की घोषणा की, जिसमें दो नए खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। अहमद प्रथम श्रेणी क्रिकेट के दो नए चेहरों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि हर क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देखता है और जब उसे आखिरकार टीम का हिस्सा बनाया जाता है, तो वह बता नहीं सकता कि वह कितना खुश है।
अहमद ने कहा, “मेरे साथी मुझे व्हाइट बॉल का एक्सपर्ट कहते थे, लेकिन मैंने उनसे कहा कि मुझे रेड बॉल क्रिकेट में एंट्री लेने दो और फिर मुझे रोकना मुश्किल होगा।” उन्होंने कहा कि वह घरेलू क्रिकेट में जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, वैसा ही करेंगे।
All smiles 👍👍
The latest recruits in Pakistan's Test side!#PAKvENG pic.twitter.com/lvAfps4tm5
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 21, 2022
सरफराज अहमद करते थे तारीफ
इस युवा स्पिन गेंदबाज ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके साथियों ने इस सीजन के पहले तीन से चार मैचों में जब विकेट लिए तो कहने लगे थे कि उन्हें नेशनल टीम में चुना जाएगा। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद भी इन लोगों में से एक थे। उन्होंने कहा कि मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम भी पूछते रहे कि उनकी गेंदबाजी कैसी चल रही है जिससे उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें जल्द ही मौका दिया जाएगा।
अभी पढ़ें – Abu Dhabi T10: शुरू होगा ताबड़तोड़ क्रिकेट का रोमांच, इन स्टार खिलाड़ियों में दिखेगी भिड़ंत
☄️ 43 wickets including five five-wicket hauls in this #QeAT season
Abrar Ahmed has been rewarded for his strong first-class performance with a maiden Test call-up 👏#PAKvENG pic.twitter.com/13EfPHD1ph
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 21, 2022
सात मैचों में चटकाए 43 विकेट
सिंध का प्रतिनिधित्व करने वाले अहमद ने कायद-ए-आजम श्रृंखला के मौजूदा सत्र के सात मैचों में 43 विकेट हासिल किए हैं। उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ 61 रन देकर 6 विकेट है और वह सीजन के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अहमद मनशेरा से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उन्होंने हमेशा कराची में क्रिकेट खेला है।
Abrar Ahmed and Mohammad Ali earn spots for England Tests
Read more: https://t.co/6qld1SUZZ9#PAKvENG
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 21, 2022
उन्होंने कहा कि उनकी विशेषता शॉन मेंडेस और मुजीबुर रहमान की तरह फिंगर स्पिन है, जिसे उन्होंने टेप बॉल क्रिकेट खेलते समय भी अपनाया था। टेस्ट टीम से शाहीन अफरीदी चोट के चलते बाहर हो गए हैं। अबरार के साथ ही नए गेंदबाज मोहम्मद अली को जगह दी गई है।
इंग्लैंड टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम:
बाबर आजम (कप्तान) (मध्य पंजाब), मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By