नई दिल्ली: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए छठे टी 20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार ओपनर मोहम्मद रिजवान बाहर कर दिए गए। उनकी जगह मोहम्मद हैरिस ने पाकिस्तान की टीम के लिए डेब्यू किया। 21 साल के हैरिस को मोहम्मद रिजवान ने ही कैप पहनाई।
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: Babar Azam ने की विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी, टी 20 इंटरनेशनल में ठोके 3 हजार रन
इस मौके पर रिजवान ने कहा- ये कैप सिर्फ कैप नहीं है। ये तेरे सिर पर 25 करोड़ आवाम का ताज है। रिजवान ने आगे कहा- करियर में बहुत उतार-चढ़ाव आएंगे, लेकिन ईमानदारी से खेलते रहेंगे तो अल्लाह आपकी मदद करेगा, गुड लक। हैरिस को विकेटकीपर के रोल के लिए टीम में जगह दी गई है। छठे टी 20 में वे बाबर आजम के नए साथी के रूप में मैदान पर उतरे।
Pakistan's T20I player No.99 @iamharis63 gets his debut cap from @iMRizwanPak 🧢#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/dQZj4RzyYA
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 30, 2022
कौन हैं मोहम्मद हैरिस
पेशावर में जन्मे मोहम्मद हैरिस पाकिस्तान की अंडर 19 टीम में रह चुके हैं। इसके अलावा वे पीएसएल में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के लिए खेल चुके हैं। वह खैबर पख्तूनवा सेकंड इलेवन के लिए भी खेलते रहे हैं। उन्हेांने अपना वनडे डेब्यू वेस्ट इंडीज के खिलाफ 8 जून 2022 को किया था। हालांकि निचले क्रम पर होने की वजह से उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। वह अब तक 4 वनडे में 10 रन ही बना सके हैं।
फर्स्ट क्लास के 4 मैचों में 75, लिस्ट ए के 24 मैचों में 548 और टी 20 के 22 मैचों में 22.84 के औसत से 434 रन ठोक चुके हैं। सितंबर में वे नेशनल टी 20 कप खेलकर आए हैं। जिसमें एक मैच में 17 गेंदों में 41 रन की ताबड़तोड़ पारी ने सुर्खियां बटोरीं थी। उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के जमाकर 241 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन कूटे थे। नेशनल टी 20 कप के 8 मैचों में उन्होंने 147 रन जमाए हैं। उन्हें नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका मिला था, लेकिन वे महज 4 रन ही बना सके थे।
अभी पढ़ें – IPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस ने किया दावा, आईपीएल में इस खिलाड़ी की रहेगी भारी डिमांड
महज 7 रन बनाकर हो गए आउट
हालांकि गुरुवार को टी 20 डेब्यू में इंग्लैंड के खिलाफ महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने एक छक्का जमाया। रिचर्ड ग्लीसन की गेंद पर आदिल राशिद ने उन्हें कैच कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By