PAK vs BAN: टी20 त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी। इसके अलावा बाबर-रिजवान ने अर्धशतक जड़े। मैच में हैदर अली एक बार फिर फ्लॉप नजर आए। वह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे।
अभी पढ़ें – Women’s Asia Cup 2022: PAK को 1 रन से हराकर FINAL में पहुंची श्रीलंका, ये प्लेयर बनी जीत की हीरो
मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश द्वारा दिए 174 रन के लक्ष्य को 19.5 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान सीरीज के फाइनल में पहुंच चुकी है। मैच भले ही पाकिस्तान जीत गई हो लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर का आउट ऑफ फॉर्म होना अभी भी चिंता का विषय है।
Once a Tullar is Always tullar 🥳🤘🤡
Phir cahhe Position change kr lo still same Haider Ali#PAKvBAN pic.twitter.com/2sTtnoSZBy---विज्ञापन---— Zayn Aly (@Meanwhile_Maan) October 13, 2022
हैरद अली का नहीं चला जादू
बांग्लादेश के खिलाफ हैरद अली का जादू नहीं चला। उन्हें हसन महमूद ने यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया। 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर हसनी अली बोल्ड हुए। उन्हें हसन ने गति से बीट किया। जब अली समझ पाते गेंद अपना काम कर चुकी थी। गेंद जब स्टंप पर लगी तो गिल्डियां भी हवा में उड़ गईं।
अभी पढ़ें – VIDEO: 20 साल के Yashasvi Jaiswal का पॉवरफुल छक्का…स्टेडियम के बाहर गिरी बॉल, गेंदबाज रह गया हैरान!
बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज
इन दिनों बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज जारी है। गुरुवार को इस सीरीज का छठवां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बोर्ड पर लगाए थे, जवाब में पाकिस्तान 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। अब फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड से होगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें