PAK vs BAN: टी20 त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी। इसके अलावा बाबर-रिजवान ने अर्धशतक जड़े। मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश द्वारा दिए 174 रन के लक्ष्य को 19.5 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान सीरीज के फाइनल में पहुंच चुकी है।
अभी पढ़ें – India vs Western Australia: रोहित शर्मा की जगह राहुल बने कप्तान, विराट और सूर्यकुमार भी बाहर
बाबर आजम ने जड़ा खूबसूरत चौका
बल्लेबाजी के दौरान बाबर आजम पूरे फॉर्म में दिखे। उन्होंने 55 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 जबरदस्त चौके निकले। उन्होंने छठवें ओवर की अंतिम गेंद पर कवर की दिशा में शानदार चौका लगाया। इस शॉट में बाबर आजम का क्लास नजर आया। गेंद बल्ले से निकली तो कोई फिल्डर हिला तक नहीं और चौका हो गया।
Babar Azam being classy as usual!! #pakvsban #PAKvBAN #PAKvsBAN pic.twitter.com/Bap7ugdpJp
---विज्ञापन---— PCT ❤️️ (@Pak_BA56) October 13, 2022
फील्डर्स को हिलने का मौका नहीं मिला
दरअसल, बांग्लादेश की तरफ से पॉवरप्ले का अंतिम ओवर शोरफुल लेकर आए थे। उन्होंने जब छठवीं गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप पर फेंकी तो बाबर ने कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए कवर की दिशा में गेंद को भेज दिया। उन्होंने अपने बल्ले से शानदार गैफ तलाशा। शॉट इतना जबरदस्त था कि फील्डर्स को हिलने का मौका नहीं मिला।
बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज
इन दिनों बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज जारी है। गुरुवार को इस सीरीज का छठवां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बोर्ड पर लगाए थे, जवाब में पाकिस्तान 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। अब फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड से होगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें