नई दिल्ली: वर्ल्ड कप का साल है। आईसीसी विश्व कप के 2023 शुरू होने वाला है। टीम इंडिया तैयारियां कर रही है लेकिन कई तरह के एक्सपेरिमेंट के दौर से गुजर रही है। कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को टेस्ट और वनडे के बाद टी20 से आराम दिया गया है।
रोहित शर्मा से सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिए जाने पर सवाल किए गए, जिसका रोहित ने जवाब दिया। भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि एशिया कप और विश्व कप से पहले नंबर 4 का स्थान टीम इंडिया के लिए एक मुद्दा है। एक विशेष बातचीत के दौरान, रोहित ने विश्व कप के लिए द्विपक्षीय श्रृंखला में भारत के अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देने के महत्व के बारे में बात की।
विराट कोहली के बारे में क्या बोले रोहित?
रोहित शर्मा से हाल के कुछ सालों में विराट कोहली के टी20 सीरीज नहीं खेलने के बारे में पूछा गया। जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि यह वर्ल्ड कप का साल है। हम सभी को तरोताजा रखना चाहते हैं। पहले ही कई चोटें लग चुकी हैं। रोहित ने कहा, मैं विराट और मेरे ऊपर फोकस को समझता हूं, लेकिन जडेजा भी तो नहीं खेल रहे हैं, आपने उनके बारे में नहीं पूछा?
और पढ़ें – तिलक वर्मा के पास विराट कोहली के खास रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका, बस करना होगा ये काम
रोहित ने कहा कि पिछले साल भी हमने यही किया था- टी20 वर्ल्ड कप था, इसलिए हमने वनडे क्रिकेट नहीं खेला। अब भी हम वही कर रहे हैं, वनडे वर्ल्ड कप है इसलिए हम टी20 नहीं खेल रहे हैं. आप सब कुछ खेलकर विश्व कप के लिए तैयार नहीं रह सकते। हमने दो साल पहले यह निर्णय लिया था।
‘मैंने कभी वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता’
रन-मशीन कोहली और कप्तान रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है। 36 वर्षीय खिलाड़ी ने यह भी स्वीकार किया कि उनकी टीम आगामी विश्व कप में भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए ‘बेताब’ है। भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी खिताब जीता था। भारत को विश्व चैंपियन का ताज पहनाया गया था जब एशियाई दिग्गजों ने आखिरी बार 2011 में 50 ओवर के टूर्नामेंट की मेजबानी की थी।