ODI World Cup 2023: 5 अक्टूबर से वनडे विश्वकप 2023 का आगाज होगा। भारत में होने वाले इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम इंडिया को होम ग्राउंड्स का फायदा मिलने की उम्मीद है। इस बीच टीम इंडिया को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाली टीम के अहम सदस्य कृष्णमाचारी श्रीकांत ने पाकिस्तान टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
और पढ़िए – शतकीय पारी से सीन विलियम्स ने किया बड़ा कारनामा, कोहली और बाबर के खास क्लब में हुए शामिल
श्रीकांत ने बताई ये बड़ी वजह
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि ‘पाकिस्तानी टीम भी भारत होने वाले विश्व कप को नहीं जीत पाएगी। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है। श्रीकांत का कहना है कि पाकिस्तान के पास भारत में खेलने का अनुभव नहीं है, जिससे उनका ख़िताब जीतने का ख्वाब प्रभावित हो सकता है।’
पाकिस्तान टीम के पास भारत में खेलने का अनुभव नहीं
कृष्णमाचारी श्रीकांत ने पाकिस्तान को खिताबी दौड़ से पूरी तरह बाहर नहीं किया है। लेकिन उन्होंने पाकिस्तान टीम के भारत में खेलने के अनुभव की कमी पर जोर दिया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान की वर्तमान वनडे प्लेइंग इलेवन का कोई भी खिलाड़ी भारत में एक भी मैच नहीं खेला है।
सीनियर खिलाड़ियों को किया जा रहा इग्नोर
इससे पहले जब पाकिस्तानी टीम पिछली बार खेलने भारत आई थी। उस दौरे का हिस्सा रहे सरफराज अहमद, शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ी अभी सक्रिय तो हैं, लेकिन अब पाकिस्तानी चयनकर्ताओं द्वारा उन पर विचार नहीं किया जाता है।
और पढ़िए – नाथन लियोन की चोट पर स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा अपडेट, बोले- ‘ये मैच खेलना मुश्किल’
2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का शेड्यूल
6 अक्टूबर- क्वालीयर – हैदराबाद
12 अक्टूबर- क्वालीयर – हैदराबाद
15 अक्टूबर- भारत- अहमदाबाद
20 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया – बेंगलुरु
23 अक्टूबर- अफगानिस्तान – चेन्नई
27 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई
31 अक्टूबर- बांग्लादेश – कोलकाता
4 नवंबर- न्यूजीलैंड – बेंगलुरु
12 नवंबर- इंग्लैंड – कोलकाता
वनडे विश्वकप 2023 का फाइनल कब होगा?
5 अक्टूबर से आईसीसी 2023 वनडे वर्ल्ड कप शुरू होगा। कुल 48 मैच खेले जाएंगे। 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान की जंग होगी। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें