Kamran Akmal warned Pakistan For ODI WC: वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट आईसीसी वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। ऐसे में पाकिस्तान समेत अन्य सभी टीमों ने भी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इस टूर्नामेंट को लेकर सबसे अधिक अगर कोई डरा हुआ है, तो वह पाकिस्तान है। भारत ने जिस तरह से एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाया है, इससे पाकिस्तान के मन में भारत को लेकर खौफ बैठ गया है।
भारत को हराना आसान नहीं- कामरान अकमल
पाकिस्तान को डर है कि कहीं एशिया कप की तरह वनडे वर्ल्ड कप में भी उसे भारत के हाथों करारी हार न मिल जाए। पाकिस्तान के नाम पहले से ही भारत के खिलाफ खेलते हुए काफी शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। भारत और पाकिस्तान अभी तक 7 बार विश्व कप में आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन हमेशा पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। वर्ल्ड कप में हमेशा से ही भारत की बादशाहत बरकरार रही है। इसी डर से पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल लगातार पाकिस्तान को सावधान कर रहे हैं। कामरन अकमल ने पाकिस्तानी टीम को चेताते हुए कहा कि भारत से टक्कर लेना पाकिस्तानी टीम के लिए काफी मुश्किल होने वाला है।
‘भारतीय गेंदबाजी में भी धार’
कामरन अकमल ने कहा कि भारत की टीम काफी मजबूत है। भारत की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक सब जबरदस्त है। बल्लेबाजी में विराट और रोहित विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। वहीं, शुभमन गिल ने भी हाल ही में शतक जड़ा है। गेंदबाजी में भी मोहम्मद शमी जैसा खिलाड़ी बेंच पर बैठा है, फिर भी गेंदबाजी में धार है। इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि भारतीय टीम कितनी मजबूत है। उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान को भारत से जीतना है, तो इसके लिए काफी खास तैयारी करने की जरूरत है।