NZ-W vs SL-W: न्यूजीलैंड और श्रीलंका की महिला टीम के बीच खेली गई तीन मैचों की सीरीज का अंत हो गया है। सोमवार को श्रीलंका के गाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मैच में मेजबान टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ श्रीलंका ने आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के तहत खेली गई सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है।
इस जीत की हीरो एक बार फिर से कप्तान चमारी अटापट्टू रही जिन्होंने 140 रनों की पारी खेली। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने वाली श्रीलंका की पहली कप्तान बन गई हैं। उन्होंने वनडे में श्रीलंका की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
सूजी बेट्स की अर्धशतकीय पारी गई खराब
बारिश से प्रभावित इस निर्णायक मैच में सिर्फ 31 ओवर का खेल हुआ। इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने सिर्फ 2 ही विकेट गंवाए लेकिन श्रीलंका की कसी हुई गेंदबाजी के चलते रन बेहद ही कम बने। न्यूजीलैंड ने 31 ओवर में सिर्फ 127 रन बनाए। टीम की तरफ से सूजी बेट्स ने 63 रनों की पारी खेली। हालांकि उनकी मेहनत पर चमारी अटापट्टू ने पानी फेर दिया।
श्रीलंका ने आसानी से जीता मैच
जवाब में श्रीलंका ने 26.5 ओवर में ही दो विकेट गंवाकर 196 रन बनाकर मैच और सीरीज दोनों अपने नाम कर ली। चमारी 80 गेंदों पर 140 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं। वहीं निलाक्षी डिसिल्वा ने 48 रनों की नॉटआउट पारी खेली। श्रीलंका ने छह रनों तक दो विकेट गंवा दिए थे। विश्मी गुणारत्ने बिना खाता खोले आउट हुईं, तो वहीं हर्षिता समरविक्रमा तीन रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान चमारी अटापट्टू ने मोर्चा संभाला और टीम को जीता दिया।