NZ vs ENG: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक क्रिकेट की नई सनसनी कहे जा रहे हैं। उनके बल्ले ने इस वक्त कीवी बल्लबाजों की नाक में दम कर रखा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैरी ब्रूक ने शानदार शतक जमाया। फिलहाल वह 184 रन बनाकर नाबाद है ऐसे में फैंस उनके पहले दोहरे शतक का भी इंतजार कर रहे हैं। जो कल पूरा हो सकता है।
हैरी ब्रूक ने चौका लगाया बनाया शतक
हैरी ब्रूक जब बल्लेबाज करने उतरे तब इंग्लैंड की टीम परेशानी में थी। क्योंकि शुरुआती तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन हैरी ब्रूक ने एक तरफ से मोर्चा संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की और पहले अर्दशतक और फिर बाद में चौका लगाकर शानदार शतक बनाया। हैरी ब्रूक के सामने सभी कीवी गेंदबाज परेशान नजर आए उन्होंने एक बाद एक जबरदस्त शॉट लगाए और टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा शतक पूरा कर लिया।
और पढ़िए – ‘एक खिलाड़ी का नाम बताओ’…KL Rahul के समर्थन में उतरे गंभीर ने आलोचकों की बोलती बंद कर दी
Harry Brook has 4 centuries and 3 fifties from just 9 innings in Test cricket.
---विज्ञापन---Unbelievable start by the 24 year old sensation from England. pic.twitter.com/TDmUldFEAS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 24, 2023
ब्रूक-रूट की 294 रनों की पार्टनरशिप
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने हैरी ब्रूक का शानदार साथ निभाया और रूट ने भी लंबे वक्त बाद शानदार शतक जमाया। ब्रूक और रूट के बीच 6वें विकेट लिए 294 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई, जहां जो रूट 101 और हैरी ब्रूक 184 रन बनाकर नाबाद हैं।
और पढ़िए – BBL में कहर मचा रहा यह बल्लेबाज, घुटना टेककर मारा करारा छक्का, बनाया शतक, देखें video
ब्रूक के आंकड़े दे रहे उनकी काबिलयत की गवाही
हैरी ब्रूक को ऐसे ही इंग्लैंड के क्रिकेट का भविष्य नहीं कहा जा रहा है। बल्कि उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आंकड़े उनकी गवाही दे रहे हैं। ब्रूक ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 100.88 की एवरेज से 807 रन बनाए हैं। जिसमें 4 शानदार शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान ब्रूक ने 20 छक्के और 101 चौके लगाए हैं। खास बात यह है कि ब्रूक स्ट्राइक रेट टेस्ट में भी 99.38 की रही है। जिसमें आज खेली गई 184 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ट पारी है।
टेस्ट क्रिकेट में इतनी शानदार शुरुआत करने के चलते ही उन्हें भविष्य में इंग्लैंड का बड़ा बल्लेबाज माना जा रहा है। क्योंकि हैरी ब्रूक के पास तकनीक के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी करने की कला भी है। जिसमें उनका कोई मुकाबला नहीं है। फिलहाल उनके फैंस उनके पहले दोहरे शतक की आस में हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें