New Zealand Tri Series 2022: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज में आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के बीच मैच खेला गया। इसमें केन विलियमसन के नेतृत्व में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को बुरी तरह से हरा दिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉन्वे (64) और ग्लेन फिलिप्स (60) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 208 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश की टीम शाकिब अल हसन के 70 रन की पारी की मदद से सात विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई।
गेंद की ओर देखते रहे तीन खिलाड़ी और छूट गया मौका
इस मैच में जहां न्यूजीलैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी की वहीं पर टीम को फिल्डिंग को लेकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। अपनी बेहतरीन फिल्डिंग के लिए मशहूर कीवियों की टीम ने आज तीन कैच छोड़ दिए। इसमें सबसे मजेदार वाक्या मैच के पहले ही ओवर में हुआ जब ट्रेंट बॉल की गेंद पर बांग्लादेश के ओपनर नजमुल हुसैन शान्तो ने मिस टाइम शॉट खेला और गेंद हवा में बहुत देर तक खड़ी रही।
इस गेंद को पकड़ने के लिए गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, टीम साउदी और ग्वेन फिलिप्स तीनों दौड़े और एक दूसरे से पूंछते रहे कि कौन कैच पकड़ेगा और इतने में गेंद नीचे गिर गई और टीम ने अच्छा मौका गंवा दिया।
अभी पढ़ें – FIFA U-17 World Cup: टीम इंडिया की करारी हार, यूएसए ने 8-0 से दी शिकस्त
My ball my ball….ok yours….😂😂#NZTriSeries #NZvsBAN #Boult pic.twitter.com/ZQTtPrF6cD
— J (@BurnerCric) October 12, 2022
बता दें कि इस जीत के साथ न्यूजीलैंड इस ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में उसका मुकाबला इन फॉर्म पाकिस्तान से होगा। दोनों ही टीमें इसे जीतकर वर्ल्ड कप में आत्मविश्वास के साथ जाना चाहेगी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें