PAK vs BAN: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने दमदार शुरूआत की है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी20 मैच में पाक ने 21 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में टी20 रैंकिंग में टॉप पर मौजूद मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और बांग्लादेश के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने मैच में 68 रन बनाए।
अभी पढ़ें – Commonwealth Games 2026: अगले सीजन के लिए हुई शूटिंग की वापसी, लेकिन भारत के लिए बुरी खबर, जानें वजह
मोहम्मद रिजवान ने मैदान के चारों तरफ खेले शॉट
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम की जोड़ी ने पाकिस्तान को अर्धशतकीय शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहल विकेट के लिए 52 रन जोड़े। वहीं बाबर के आउट होने के बाद भी मोहम्मद रिजवान नहीं रुके और 78 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में सात चौके और 2 छक्के मारे। रिजवान ने हर तरफ शॉट खेले और अपनी कला का प्रदर्शन किया और टीम को 167 रनों तक पहुंचाया। उन्होंने इसी के साथ ही 2022 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है।
2022 में टी20 में सूर्यकुमार यादव के 7 अर्धशतक हैं वहीं रिजवान के भी इस मैच से पहले 7 अर्धशतक थे लेकिन आज उन्होंने फिर एक बार अर्धशतक जड़कर यादव को पीछे छोड़ दिया है।
अभी पढ़ें – युवराज की तरह 6 छक्के लगा सकते हैं संजू सैमसन, साउथ अफ्रीका के दिग्गज का बड़ा बयान
Pakistan finish at 167/5 with Mohammad Rizwan top-scoring with an unbeaten 78.
Can Bangladesh chase it down? 🤔#PAKvBAN | 📝 Scorecard: https://t.co/gNHso2MCXM pic.twitter.com/TB4I4TLa2I
— ICC (@ICC) October 7, 2022
मोहम्मद वसीम जूनियर ने की दमदार गेंदबाज़ी
पाकिस्तान की ओर से रखे गए 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से यासिर अली ने 21 गेंदों पर नाबाद 42 रन की पारी खेली. लिटन दास 35 रन बनाकर आउट हुए वहीं अफिफ हुसैन ने 25 रन का योगदान दिया। वहीं पाकिस्तान की तरफ से पेसर मोहम्मद वसीम जूनियर ने घातक गेंदबाज़ी की और 3 विकेट चटके।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By