---विज्ञापन---

युवराज की तरह 6 छक्के लगा सकते हैं संजू सैमसन, साउथ अफ्रीका के दिग्गज का बड़ा बयान

IND vs SA ODI: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 9 रनों से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 40 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। इस टारगेट के जवाब में भारतीय टीम आठ विकेट खोकर 240 रन […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 8, 2022 10:54
Share :
Dale Steyn said Sanju Samson can hit 6 sixes like Yuvraj Singh
Dale Steyn said Sanju Samson can hit 6 sixes like Yuvraj Singh

IND vs SA ODI: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 9 रनों से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 40 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। इस टारगेट के जवाब में भारतीय टीम आठ विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी।

अभी पढ़ें बुमराह-जडेजा के बिना भी World Cup जीतेगी टीम इंडिया… रवि शास्त्री ने 1 लाइन में बता दिया खास प्लान

---विज्ञापन---

भारत के लिए संजू सैमसन ने बेहतरीन जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 63 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के ठोके। संजू की नाबाद 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली, हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके। अंतिम ओवर में टीम इंडिया को जीत के 30 रन चाहिए थे। संजू ने 21 रन बना भी दिए थे। हालांकि दो गेंद को वो बाउंड्री के बाहर नहीं पहुंचा सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

युवराज सिंह से हुई संजू की तुलना

---विज्ञापन---

संजू सैमसन ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) काफी प्रभावित हैं। इस पारी को लेकर उन्होंने संजू सैमसन की तुलना युवराज सिंह से कर दी। डेल स्टेल ने कहा कि सैमसन के अंदर इतनी क्षमता है कि वो युवराज जैसे ही 6 गेंद पर 6 छक्के लगा सकते हैं।

‘आखिरी ओवर में 36 रन बनाकर मैच जिता सकते हैं संजू सैमसन’

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रहे डेल स्टेन ने कहा कि ‘तबरेज शम्सी आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आए। सैमसन को पता था कि शम्सी का दिन अच्छा नहीं रहा है। जब रबाड़ा ने नो बॉल डाली तो मैं नर्वस था, क्योंकि सैमसन के पास युवराज जैसी ही क्षमता है। जब टीम को 30 से ज्यादा रनों की जरूरत हो तो वो भी 6 छक्के लगा सकते हैं।’

अभी पढ़ें Women Asia Cup 2022: पाकिस्तान की ये 1 खिलाड़ी टीम इंडिया पर पड़ी भारी, 13 रनों से मिली करारी हार

संजू सैमसन कुछ भी कर सकते हैं- डेल स्टेन

डेल स्टेन ने कहा कि संजू सैमसन के साथ आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि वो क्या कर देंगे। खासकर जिस तरह के फॉर्म में वो हैं उनके पास वो विश्वास है कि वो कुछ भी कर सकते हैं। मैंने उनको आईपीएल में देखा है और आखिर के दो ओवरों में उनके पास जबरदस्त हिट लगाने की क्षमता है।’

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 07, 2022 03:57 PM
संबंधित खबरें