---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

NEP vs SCO: Sandeep Lamichhane ने बरपाया कहर, स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को लूटा

Nep vs SCO: स्कॉटलैंड की क्रिकेट टीम नेपाल के दौरे पर है। दोनों देश के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। मंगलवार को कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में मुकाबला हुआ। इस मैच में नेपाल ने स्कॉटलैंड को दो विकेट से हराया। नेपाल के स्टार गेंदबाद Sandeep Lamichhane ने बेहतरीन गेंदबाजी की। […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Feb 21, 2023 20:10
NEP vs SCO
NEP vs SCO

Nep vs SCO: स्कॉटलैंड की क्रिकेट टीम नेपाल के दौरे पर है। दोनों देश के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। मंगलवार को कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में मुकाबला हुआ। इस मैच में नेपाल ने स्कॉटलैंड को दो विकेट से हराया। नेपाल के स्टार गेंदबाद Sandeep Lamichhane ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड 46.1 ओवरों में बोर्ड पर 212 रन लगाए। लामिछाने ने स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया।

---विज्ञापन---

संदीप लामिछाने की घातक गेंदबाजी

लामिछाने ने 10 ओवरों में 45 रन देकर 4 विकेट लिए। स्कॉटलैंड 46.1 ओवर में ऑलआउट हो गई। बता दें कि संदीप लमिछाने ने आईपीएल में भी खेल चुके हैं। 2018 में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के लिए पदार्पण कर सुर्खियां बटोरी थी।

और पढ़िए –IPL 2023: 4K में मिलेगा आईपीएल के मैचों का मजा, फ्री में ऐसे उठा पाएंगे लुत्फ

---विज्ञापन---

रेप के आरोप में जेल गए थे लामिछाने

नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर 17 साल की लड़की ने काठमांडु के एक होटल के कमरे में उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था। उनपर कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2022 (CPL) के दौरान एक नाबालिग लड़की से रेप का आरोप का लगा था और फिर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जेल से निकलने के बाद नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने भी उनपर से बैन हटा दिया।

दोनों टीम

नेपाल

ज्ञानेंद्र मल्ला (सी), के भुरटेल, रोहित कुमार पौडेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशाल मल्ला, आसिफ शेख, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, करण केसी, सोमपाल कामी, एस ढकाल

स्कॉटलैंड

केजे कोएट्जर, आरडी बेरिंगटन (सी), एचजी मुन्से, एमए लीस्क, क्रिस मैकब्राइड, सीएन ग्रीव्स, एमएच क्रॉस, टॉमस मैकिंटोश, एसएम शरीफ, एमआरजे वाट, ए नील

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 21, 2023 07:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.