नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपियन मनु भाकर ने सोमवार को भोपाल में चल रही राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप की 10 मीटर जूनियर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वह चैंपियनशिप के 65वें संस्करण में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। भाकर ने फाइनल में तेलंगाना की ईशा सिंह को 583 अंकों के साथ क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहते हुए 17-13 से हराया। ओलंपिक डॉट कॉम के अनुसार, एमपी शूटिंग अकादमी शूटिंग रेंज में 252.4 स्कोर करते हुए सेमीफाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
और पढ़िए – IND vs BAN 1st Test: मैच से पहले कप्तान राहुल ने भरी हुंकार…इस बयान से साफ कर दिए अपने इरादे
विजय कुमार ने जीता राष्ट्रीय खिताब
हिमाचल प्रदेश के ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार ने पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में 583 के स्कोर के साथ राष्ट्रीय खिताब जीता। हरियाणा के अनीश भानवाला और भारतीय सेना के गुरप्रीत सिंह के बीच 582 अंक थे। पोडियम पर वे अन्य दो खिलाड़ी थे।
दिव्या टीएस ने जीता गोल्ड
भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी भाग लिया, लेकिन सेमीफाइनल में केवल 148 स्कोर कर सकीं, जिससे वह पदक राउंड से बाहर हो गईं। कर्नाटक की दिव्या टीएस ने 254.2 अंक हासिल कर 10 मीटर पिस्टल महिला सेमीफाइनल में शीर्ष स्थान हासिल किया। वे संस्कृति बाना से आगे रहीं, जिन्होंने 251.6 और रिदम सांगवान ने 250 अंक हासिल किए। फाइनल में दिव्या ने संस्कृति को 16-14 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
और पढ़िए – ICC WTC: इंग्लैंड की जीत के बावजूद खत्म नहीं हुआ पाकिस्तान का सफर, जानिए WTC Final का समीकरण
हरियाणा की रिदम ने जीता राष्ट्रीय खिताब
उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्कृति ने 249.2 अंकों के साथ 10 मीटर पिस्टल युवा महिलाओं की प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन हरियाणा की रिदम ने 16-12 से बेहतर प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय खिताब जीता। इससे पहले, भाकर ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में महिला और जूनियर महिला टीम स्वर्ण जीतने के अलावा सीनियर और जूनियर महिला व्यक्तिगत 25 मीटर पिस्टल स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते थे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By