---विज्ञापन---

IND vs BAN 1st Test: मैच से पहले कप्तान राहुल ने भरी हुंकार…इस बयान से साफ कर दिए अपने इरादे

IND vs BAN 1st Test: वनडे सीरीज के बाद अब भारत-बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है। कल यानी बुधवार को पहला मुकाबला खेला जाना है, इस सीरीज के दोनों मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के हिसाब भारत के लिए बहुत अहम हैं। पहले टेस्ट मैच को […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 13, 2022 15:06
Share :
IND vs BAN 1st Test Captain KL Rahul told team approach test Series India vs Bangladesh brmp
IND vs BAN 1st Test Captain KL Rahul told team approach test Series India vs Bangladesh brmp

IND vs BAN 1st Test: वनडे सीरीज के बाद अब भारत-बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है। कल यानी बुधवार को पहला मुकाबला खेला जाना है, इस सीरीज के दोनों मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के हिसाब भारत के लिए बहुत अहम हैं। पहले टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है।

केएल राहुल ने टीम के अप्रोच को लेकर कहा कि ‘हमें आक्रामक रवैया अपनाना होगा। टीम बांग्लादेश को हावी होने का कोई भी चांस नहीं देगी। आपको बता दें कि चोटिल रोहित शर्मा की जगह दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में राहुल को कप्तान बनाया गया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएIND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश में कौन किस पर भारी? देखिए आंकड़े

हमें आक्रामक खेलना होगा- राहुल

मैच से पहले प्रेस वार्ता में कप्तान केएल राहुल ने कहा कि टेस्ट चैम्पियनशिप में आगे जाने के लिए हमको आक्रामक खेलना होगा। हम जानते हैं कि टीम कहां है। हमें क्वालीफाई करने के लिए खेल को तेज करना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

पंत-पुजारा को लेकर राहुल ने दिया ये बयान

केएल राहुल ने पुजारा को उपकप्तान बनाये जाने पर कहा कि हम नहीं जानते कि मानदंड क्या होते हैं, लेकिन कोई पोजीशन मिलने पर अच्छा लगता है। मुझे भी जब पहली बार कप्तानी मिली थी, तब अच्छा महसूस हुआ था। पन्त और पुजारा दोनों टीम के अहम खिलाड़ी हैं और टीम के लिए अच्छा काम किया है।

और पढ़िएTeam India: अचानक अस्पताल में भर्ती हुआ टीम इंडिया का तूफानी खिलाड़ी, फोटो शेयर कर दी बड़ी जानकारी

पहले टेस्ट के लिए टीमें

भारत- केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान) महमूदुल हसन, लिट्टन दास, खालिद अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, नूरुल हसन, इबात हुसैन, मोमिनुल हक़, मेहंदी हसन मिर्जा, शरीफुल इस्लाम, यासिर अली, ताइजुल इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, रहमान रजा, अनामुल हक।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Dec 13, 2022 09:54 AM
संबंधित खबरें