---विज्ञापन---

T20 WC स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं मोहम्मद शमी, 10 अक्टूबर तक BCCI लेगी बड़ा फैसला

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का सलेक्शन हो गया है। 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी गई है। शमी स्टैंडबाय पर रखे गए हैं। हालांकि लेकिन इस टीम में एक बड़ा बदलाव होने की संभावना है। वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Sep 17, 2022 15:10
Share :

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का सलेक्शन हो गया है। 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी गई है। शमी स्टैंडबाय पर रखे गए हैं। हालांकि लेकिन इस टीम में एक बड़ा बदलाव होने की संभावना है। वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि किसी खिलाड़ी को सीधे टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं कर सकते, जब उसने 10 महीने से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच न खेला हो। शमी को 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाने का प्लान है। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना गया है। अगर दोनों सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो उन्हें आप वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करते देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें IND vs AUS: मोहाली में टिकट के लिए लग गई स्टूडेंट्स की भीड़, जानिए कितना है प्राइस

ऑस्ट्रेलिया में शमी की पड़ेगी जरुरत

वर्ल्ड कप टीम में कोई भी एक्सप्रेस गेंजबाज नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के कंडिशन में तेज गेंजबाज को पिच से अतिरिक्त उछाल मिलती है। भुवी, पटेल गेंद को स्विंग कराने में विश्वास रखते हैं। जसप्रीत बुमराह को छोड़ दें तो और कोई ऐसा गेंदबाज नहीं है जो 140 से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी कर सके। शमी अपनी स्पीड और बाउंस से बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं।

---विज्ञापन---

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि सभी टीमों को 10 अक्टूबर तक अपनी-अपनी टीमों की लिस्ट भेजनी है। टीमों के पास अपनी चुनी हुई टीम में बदलाव करने का अधिकार है। ऐसे में शमी की जगह बनती है।

अभी पढ़ें Legends League Cricket:पठान ब्रदर्स ने चुन-चुनकर कूटा, 10 गेंदों में 56 रन फोड़ इंडिया महाराजा को जिताया

टी20 वर्ल्ड के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर। अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Sep 17, 2022 01:15 PM
संबंधित खबरें