नई दिल्ली: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान शानदरा फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैचों में उनका बल्ला खूब चला। लेकिन शानदार प्रदर्शन के बाद भी रिजवान फैंस के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पैर से पाकिस्तान के नेशनल फ्लैग को उठाते दिख रहे हैं।
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: पाकिस्तान के गेंदबाज की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती
वीडियो वायरल हो रहा है और पाकिस्तान में इसे लेकर बवाल मचा हुआ है। हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है। मोहम्मद रिजवान मैच के बाद ऑटोग्राफ दे रहे थे। ऑटोग्राफ देते-देते मोहम्मद रिजवान ये भूल गए कि वे अपने पैर से पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा उठा रहे हैं। अब ऐसा करते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें पाकिस्तानी नागरिकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
वीडियो में दाएं हाथ का बल्लेबाज अपने प्रशंसकों के लिए टी-शर्ट, टोपी और नेशनल फ्लैग पर ऑटोग्राफ साइन कर रहा थे। क्लिप के अंत में रिजवान को अपने पैरों से पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज उठाते हुए देखा गया। यह वीडियो रविवार की रात को कराची में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले के बाद का है, जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी। इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने शानदार पारी खेली थी। अंत में हैरिस रऊफ की गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को जीत मिली थी।
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: पाकिस्तान की टीम में तूफानी गेंदबाज की होगी वापसी
बता दें कि पाकिस्तान घर पर इंग्लैंड के साथ सात मैचों की T20 सीरीज खेल रहा है। चार मुकाबलों के पूरा होने के बाद सीरीज 2-2 से बराबरी पर है। चौथे टी 20 जीत दर्ज की थी। इस मैच में भी रिजवान ने 88 रन की पारी खेली थी। रिजवान ने चार पारियों में 141.57 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए हैं। वह पहले ही श्रृंखला में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें